कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह का आयोजन

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह का आयोजन

बैंगलुरु।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, बैंगलोर द्वारा आयोजित कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह तेरापंथ भवन, गांधीनगर में अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। प्रज्ञा संगीत सुधा टीम द्वारा विजय गीत की प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की व श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में इस कार्यकाल में 60 से ज्यादा सीपीएस कार्यशालाएँ आयोजित हुई हैं। तेयुप अध्यक्ष विनय बैद ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि परिषद द्वारा प्रथम बार कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। अभातेयुप परिवार व प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सात दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दो दिवस का प्रशिक्षण मनीषा सेठिया, दो दिवसीय चिराग पामेचा व अगले दो दिवसीय हितेश गिरिया द्वारा अनमोल व दुर्लभ प्रशिक्षण दिया गया। सीपीएस कार्यशाला के सभी सहभागियों ने अपने सात दिवस का अनुभव व भावनाएँ व्यक्त की।
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी का कार्यक्रम में सान्निध्य प्राप्त हुआ। शासनश्री साध्वी मंजुरेखाजी ने कहा कि तेयुप बैंगलुरु कार्यकर्ताओं की खान है व इस सीपीएस कार्यशाला से अच्छे नए वक्ता भी उभरेंगे। शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने कहा कि उपासकों द्वारा धर्मसंघ में अच्छी प्रभावना हो रही है। ज्ञान सभी में होता है और सीपीएफ के माध्यम से मंच पर भाव व्यक्त करने का प्रशिक्षण देता है।
सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्षा, तेममं, गांधीनगर के शांति सकलेचा, सीपीएस प्रशिक्षक हितेश गिरिया, सीपीएस मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र के मंत्री पवन चोपड़ा ने अपने भाव व्यक्त किए। पधारे हुए गणमान्य का व टॉप पाँच सहभागियों का सम्मान किया गया।
कार्यशाला के संयोजक भरत रायसोनी व सह-संयोजक मुदित जैन का सराहनीय सहयोग रहा। अभातेयुप के राष्ट्रीय नेत्रदान प्रभारी नवनीत मूथा, तेरापंथ टाइम्स के संपादक दिनेश मरोठी, सामायिक राष्ट्रीय सहप्रभारी राकेश दक, क्षेत्रीय प्रभारी
गौतम खाब्या, महिला मंडल अध्यक्षा स्वर्णमाला पोकरना, ट्रस्ट उपाध्यक्ष माणकचंद मूथा, अणुव्रत समिति मंत्री माणकचंद संचेती, तेयुप हेसबीएसटी अध्यक्ष धर्मेंद्र कोठारी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन संयोजक भरत रायसोनी ने किया।