जैन स्कॉलर के चतुर्थ बैच का शुभारंभ

संस्थाएं

जैन स्कॉलर के चतुर्थ बैच का शुभारंभ

लाडनूं।
अभातेममं के तत्त्वावधान में आचार्य तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जैन स्कॉलर के चतुर्थ बैच का शुभारंभ लाडनूं के जैन विश्व भारती परिसर में स्थित अभातेममं मुख्य कार्यालय रोहिणी में हुआ।
साध्वी विमलप्रज्ञाजी, साध्वी श्रुतयशाजी एवं साध्वी सम्यक्त्वयशाजी की सन्निधि एवं महामंत्रोच्चार सहित बैच का प्रारंभ हुआ। साध्वी विमलप्रज्ञा जी ने महिला मंडल द्वारा जैनिज्म के प्रचार-प्रसार में इस प्रकार के पाठ्यक्रम को महनीय बताते हुए जैन धर्म के व्यापक सिद्धांतों को समझते हुए आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
अभातेममं अध्यक्ष नीलम सेठिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को संपोषण देते हुए आज की परिस्थिति में जैन धर्म के सिद्धांतों की प्रासंगिकता बताते हुए श्रावक-श्राविकाओं को ऐसे पाठ्यक्रम से जुड़कर स्वयं जैनिज्म को समझते हुए औरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
जैन स्कॉलर निर्देशिका मंजु नाहटा एवं सह निर्देशिका कनक बरमेचा ने इस कोर्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि चुरू जिला प्रमुख वंदना आर्य ने जैन धर्म के मूल सिद्धांतों की महत्ता को दर्शाते हुए महिला मंडल द्वारा ऐसे कोर्स हेतु साधुवाद प्रेषित किया। ज्ञातव्य है कि इस बैच में जैन धर्म के सिद्धांतों का गहन अध्ययन हेतु देशभर से सुदूर प्रदेशों से 30 विद्यार्थी एकत्रित हुए हैं।