साधारण सभा एवं अन्‍नपूर्णा कार्यशाला संबंधी विवेचन

संस्थाएं

साधारण सभा एवं अन्‍नपूर्णा कार्यशाला संबंधी विवेचन

दक्षिण मुंबई
अभातेममं के निर्देशन में तेममं के तत्त्वावधान में महाप्रज्ञ विद्यानिधि स्कूल में साधारण सभा रखी गई। सान्‍निध्य समणी मधुर प्रज्ञा जी एवं सहवर्ती समणीवृंद का रहा। प्रथम चरण कार्यशाला अन्‍नपूर्णा का शुभारंभ नवकार महामंत्र समणी मधुर प्रज्ञा जी द्वारा मंगलाचरण-कन्या मंडल की बहनों द्वारा। भाषण-उपसिका संयोजिका सुमन कावड़िया द्वारा किया गया। मुख्य वक्‍ता समणी मधुरप्रज्ञा जी द्वारा अन्‍न के आध्यात्मिक व भौतिक पक्ष के बारे में तथा संस्कारों का संपोषण अन्‍न के द्वारा कैसे होता है? इसका कथा के द्वारा सुंदर विवेचन किया गया। मुंबई पूर्व अध्यक्ष सुमन बच्छावत ने कार्यशाला अन्‍नपूर्णा के बारे में अपने विचारों की अभिव्यक्‍ति दी। मंगलपाठ समणी मधुरप्रज्ञा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका सुमन कावड़िया ने किया।
द्वितीय चरण साधारण सभा चुनाव-मनाव एवं पहचन पत्र वितरणसुमन बच्छावत, मीना सुराना, श्‍वेता सुराना की अध्यक्षता में मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों द्वारा किया गया और 2019-2021 के मिनिट्स का वाचन-सुमन कावड़िया ने किया। वार्षिक प्रतिवेदन-उर्मिला कच्छारा द्वारा तथा आय-व्यय का विवरण रेणु डागलिया द्वारा किया गया। तेयुप से पवन बोलिया, मंत्री नितेश धाकड़, अशोक धींग, प्रदीप ओस्तवाल ने कार्यकाल को सफलतम बताते हुए सभी को बधाई दी।
निवर्तमान मंत्री श्‍वेता सुराना, अणुव्रत कोषाध्यक्ष लतिका डागलिया, कार्यकारिणी सदस्या पुष्पा कच्छारा, ज्ञानशाला से विजय डागलिया ने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। चुनाव अधिकारी सुमन बच्छावत ने 2019-2021 की कार्यकारिणी को निरस्त करते हुए निवर्तमान संयोजिका एवं सह-संयोजिका को बधाई दी नव निर्वाचित टीम को संघ समर्पण के साथ काम कैसे सुव्यवस्थित करें, उसके औपचारिक नियमों से अवगत करवाया। इसी के साथ नव निर्वाचित संयोजिकाओं के नाम घोषित किए। कार्यकारिणी सदस्यों एवं सह-संयोजिका रुक्मणी कच्छारा ने तपस्वी भाई-बहनों, अंजना सती नाटक, विवाह प्रसंग एवं गृह प्रवेश के प्रायोजकों का सम्मान किया। सह-संयोजिका नूतन सोनी ने 2 वर्ष का अनुभव शेयर किया। आभार ज्ञापन सह-संयोजिका पूजा राठौड़ ने किया। मंगल पाठ समणी मधुर प्रज्ञा जी द्वारा हुआ। 40 बहनों की उपस्थिति रही। संचालन संयोजिका सुमन कावड़िया द्वारा किया गया।