वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

चेन्‍नई
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेयुप, चेन्‍नई द्वारा वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन मुनि अर्हत कुमार जी के सान्‍निध्य में आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम, चेन्‍नई में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि अर्हत कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। मंगलाचरण एवं विजय गीत का संगान तेयुप एवं किशोर मंडल ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप के उपाध्यक्ष रमेश डागा ने किया। तेयुप के अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने पधारे हुए अभातेयुप पदाधिकारी एवं संपूर्ण श्रावक समाज का स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम की भूमिका वीतराग पथ कार्यशाला के राष्ट्रीय सह-प्रभारी रूपम पटवा ने रखी। सुख क्या है इस विषय पर एक शार्ट वीडियो दिखाया गया। मुनिश्री ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करवाया। कार्यक्रम के दौरान मुनि अर्हत कुमार जी ने संपतराज छल्लाणी को संथारा पचखाया और उन्होंने वीतरागता की ओर कदम बढ़ाए तथा दीक्षा लेने की भावना प्रकट की। मुनि भरत कुमार जी ने वीतराग पथ की ओर प्रस्थान व एकाग्रता के लिए वीतराग अनुप्रेक्षा का प्रयोग करवाया। मुनि जयदीप कुमार जी ने वीतराग भावना बढ़ाने के लिए मार्मिक गीतिका का संगान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा ने उनके परिवार से संयम पथ पर अग्रसर होने वाले सदस्य को मोहवश मनाही करने के त्याग का संकल्प लिया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने एक कहानी के माध्यम से अपनी भावनाएँ रखी तथा मुनिवृंद से उनके संयम जीवन को लेकर साक्षात्कार के रूप में प्रश्‍न किए, जिसके मुनिवृंद द्वारा प्रेरणादायक उत्तर प्रदान किए। जिससे श्रोताओं को कई महत्त्वपूर्ण व प्रेरणादायक जानकारियाँ प्राप्त हुई। अभातेयुप कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा ने वीतराग पथ आयाम के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के प्रायोजक परिवार विजयराज भरत कुमार कटारिया का सम्मान किया गया। विजयराज कटारिया ने राग-द्वेष पर विजय करने वाली कार्यशाला का प्रायोजक बनाने के लिए तेयुप, चेन्‍नई को साधुवाद दिया। साथ ही अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष गौतम डागा ने वीतराग पथ कार्यशाला के संबंध में अपने विचार प्रकट किए।
कार्यशाला के दौरान न्यू वासरमपेट ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने थावच्चापुत्र संवाद, ई0एम0आर0 ज्ञानशाला ने आचार्य भिक्षु और श्रावक हेमराज संवाद, माधावरम ज्ञानशाला ने अनाथी मुनि का संवाद तथा मुनि और बालक मोहन का संवाद प्रस्तुत किया।
तेयुप व किशोर मंडल, चेन्‍नई के सदस्यों द्वारा कार्यशाला के लिए विशेष श्रम का नियोजन कर कार्यशाला को भव्य रूप प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक कमल सावनसुखा ने सभी कार्यों को संपादित किया। कार्यशाला में चेन्‍नई अभातेयुप टीम व चेन्‍नई की सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित कुल 600 से अधिक समाजजन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन तेयुप मंत्री संतोष सेठिया ने किया।