गुड लाइफ, गुड लक कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

गुड लाइफ, गुड लक कार्यशाला का आयोजन

ट्रिप्लीकेन, चेन्‍नई
तेयुप के तत्त्वावधान में गुड लाइफ गुड लक कार्यशाला का आयोजन मुनि अर्हत् कुमार जी के सान्‍निध्य में ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि तकदीर तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते केवल तकदीर के भरोसे ना बैठा जाए। पुरुषार्थ करें तो उसका पॉजिटिव रिजल्ट भी आएगा। मुनिश्री ने कहा कि पुरुषार्थ सफलता का टॉनिक है। हमें ज्योतिषी एवं हस्तरेखा पर विश्‍वास नहीं करना चाहिए। जो व्यक्‍ति तकदीर के भरोसे बैठता है, वह जीवन में कभी प्रगति नहीं कर पाता। सबसे पहले व्यक्‍ति को लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए, फिर उस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए। पॉजिटिव थिंकिंग से नेगेटिव ऊर्जा को हटाना चाहिए। जो व्यक्‍ति झुकना जानता है, वह व्यक्‍ति सदैव सफलता को छूता है। मनुष्य को भाग्य के भरोसे नहीं रहकर कर्म को प्रधानता देनी चाहिए। हमें पुरुषार्थवादी बनकर अपने भाग्य का स्वयं नवनिर्माण करना चाहिए। मुनि भरत कुमार जी ने कहा कि जप आदि के द्वारा ग्रहों की स्थिति को अनुकूल बनाया जा सकता है। मुनि जयदीप कुमार जी ने अपने वक्‍तव्य में युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने आए हुए सभी महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री संतोष सेठिया ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री संदीप मूथा ने किया।