1051 यूनिट रक्‍त संग्रह कर रचा नव इतिहास

संस्थाएं

1051 यूनिट रक्‍त संग्रह कर रचा नव इतिहास

सूरत
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, सूरत द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के प्रथम दिवस 702 यूनिट रक्‍त इकट्ठा किया गया। प्रथम दिवस 8 अलग-अलग स्थान पर ब्लड डोनेशन के आयोजन किए गए। सुबह से कार्यकर्ता अपने-अपने नियत कैंप पर ड्यूटी पर लग गए। प्रथम दिवस न्यू टी0टी0 मार्किट, मिलेनियम मार्किट, आईटीसी बिल्डिंग, कृर्षि मार्किट, प्राइम आर्केड, राजहंस ओलंपिया, स्वाति सिंथेटिक्स और डायमंड विलेज में आयोजित किया गया था। इस मेगा ब्लड डोनेशन के द्वितीय दिवस 5 अलग-अलग जगह ब्लड डोनेशन का आयोजन हुआ। जिसमें आशीर्वाद एन्क्लेव, रामेश्‍वरम ग्रीन, स्वस्तिक एजुकेशन, महावीर भवन अमरोली, लोक समर्पण केंद्र वराछा में हुआ। जिसमें 349 रक्‍त यूनिट का संग्रह किया गया। कुल मिलाकर दो दिवसीय रक्‍तदान शिविरों में 1051 रक्‍त यूनिट संग्रहित हुए। रक्‍तदान केंद्रों में रक्‍त की भारी कमी को ध्यान में रखते हुए थालिसीसी के बीमारी में संजीवनी बने उस उद्देश्य से इस मेगा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया। तेयुप, सूरत के अध्यक्ष गौतम बाफना ने बताया कि इस कैंप में सूरत के प्रथम नागरिक हेमालीबेन बोग्गावाला, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन परेश पटेल पद्मश्री कनुभाई टेलर, डॉक्टर हेमंत बॉलर किन्‍नर समाज, कुली वर्ग, विद्यार्थी के सहित अनेक संस्था सहयोगी बनी और इस मानवता के कार्य में अपनी आहुति दी। एमबीडीडी राष्ट्रीय प्रभारी सौरभ पटावरी, एमबीडीडी सूरत प्रभारियों एवं संपूर्ण कार्यकारिणी का विशेष श्रम एवं टीमवर्क रहा। इस मानवता के कार्य में हमारे पार्टनर राजस्थान पत्रिका, आईविटनेस चैनल सूरतीज द डिजिटल चैनल एवं 94:3 माय एफएम ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। सभी रक्‍तदान शिविरों में आगामी 17 सितंबर, 2022 के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की जानकारी दी गई। सभी रक्‍तदाताओं का आभार प्रकट किया।