अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन

बारडोली
अणुव्रत विश्‍व भारती सोसायटी के तत्त्वावधान में अणुव्रत समिति क्रेटर द्वारा 74वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति द्वारा बारडोली में काव्यधारा कार्यक्रम का मदारिया साजनान भवन में आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि विशेष के रूप में अणुविभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा व गणपत भंसाली पधारे। कार्यक्रम में आशु कवि डॉ0 पूनम गुजरानी, सोनल जैन, महबूब आलम, सुमन लता शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। आशा चोरड़िया, सभा अध्यक्ष राजेंद्र बाफना, मंत्री अनिल बाफना, अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता, अणुविभा सदस्य सोनिया बड़ोला, अणुव्रत समिति अध्यक्ष पायल चोरड़िया सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी कविगण ने यथासंभव कविता, मुक्‍तक के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्‍त की। अणुव्रत समिति की अध्यक्षा पायल चोरड़िया ने स्वागत वक्‍तव्य दिया। मंगलाचरण अणुव्रत समिति, बारडोली के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सोनिया बड़ोला ने किया। मंच संचालन पूनम गुजरानी ने किया। अणुव्रत समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर काव्यधारा के कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया। महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता सरणोत, मंत्री धर्मिष्ठा मेहता, पुलिस समन्वय से वुमन सेल अध्यक्ष धर्मिष्ठा बेन भंडारी व उनकी पूरी टीम साथ रही। एकता ग्रुप से आरिफ भाई पटेल व उनकी पूरी टीम का साथ रहा। सभी ने अणुव्रत के नियम को पालन करने में पूर्ण जागरूकता का परिचय दिया और संकल्प लिए।