व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

सफलता का राजपथ है कष्ट, सहिष्णुता और अनुशासन
बारडोली
मुनि सुव्रत कुमार जी एवं मुनि आलोक कुमार जी के सान्‍निध्य में अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा ‘युवा पथ - सफलता का राजपथ’ विषय पर दक्षिण गुजरात स्तरीय व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, बारडोली में किया गया। जिसमें अहमदाबाद से समागत अंतर्राष्ट्रीय युवा मोटिवेटर साजन शाह एवं युवा गौरव राजेश सुराणा ने भी मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला में बारडोली के अतिरिक्‍त सूरत, उधना, पर्वत पाटिया, नवसारी, बिलिमोरा, वलसाड, डुंगरी, किम, कामरेज आदि अनेक परिषदों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुनि सुव्रत कुमार जी ने कहा कि हर व्यक्‍ति को अपना लक्ष्य निर्धारण कर लेना चाहिए। क्योंकि लक्ष्य के निर्धारण के बिना गति कैसे होगी? लक्ष्य प्राप्त करने के मार्ग में अनेक अवरोध आते हैं अनेक कष्ट आते हैं, लेकिन जो व्यक्‍ति मुसीबतों में भी धैर्य रख सकता है, द‍ृढ़-संकल्प के साथ आगे बढ़ता है, आत्मानुशासित रह सकता है। मुनिश्री ने कहा कि व्यक्‍ति अपने रंग रूप से नहीं लेकिन अपने आचार-विचार और व्यवहार से महान बनता है। मुनि आलोक कुमार जी ने कहा कि सफलता के राजपथ को प्राप्त करने के लिए पाँच क् की जरूरत रहती है। क् - डिजायर, ड्रीम, डेरिंग, डेडीकेशन, डिसिप्लिन। इन पाँच प्रकार के गुणों को धारण करने वाला युवक सफलता के शिखर पर अवश्य पहुँच जाता है।
मुनि हिमकुमार जी ने कहा कि उत्साह, उमंग, साहस, संगठन और काम करने की तीव्र इच्छा शक्‍ति होती है तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। मुनि लक्ष्य कुमार जी ने वर्षीतप एवं अन्य तप साधना द्वारा आंतरिक शक्‍ति के जागरण की प्रेरणा दी।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेटर साजन शाह ने कहा कि युवक उसे कहते हैं जो समस्याओं का डटकर मुकाबला करता है। समस्याओं को हावी नहीं होने देता है, बल्कि उन्हें डराता है। उन्होंने कहा कि आपके घर में जितने इंच का टीवी होगा उससे तीन गुना साइज की आपकी लाइब्रेरी होनी चाहिए। जिससे सद्-साहित्य का पठन करके युवक अपने व्यक्‍तित्व का निर्माण कर सके।
अभातेयुप के परामर्शक युवा गौरव राजेश सुराणा ने कहा कि युवा शक्‍ति कभी चुनौतियों से घबराए नहीं, बल्कि चुनौतियों को सामने चलकर आमंत्रित करें। युवाओं में कुछ नया करने का जज्बा होना चाहिए। इतिहास का निर्माण ऐसे लोगों ने किया है जो द‍ृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं। अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समारोह के अध्यक्ष जयेश मेहता ने तेयुप, बारडोली के सदस्यों की एकता, अनुशासन और संघनिष्ठा की सराहना की। तेयुप के अध्यक्ष साहिल बाफना ने स्वागत वक्‍तव्य दिया। मुंबई से समागत अभातेयुप, राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला के राष्ट्रीय सहप्रभारी अमित गन्‍ना, बारडोली परिषद प्रभारी सुनील चंडालिया, श्रेष्ठ कार्यकर्ता अर्जुन मेड़तवाल आदि ने अभिव्यक्‍ति दी। तेममं ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम का संचालन परिषद मंत्री रोनक सरणोत ने किया।