अन्‍नपूर्णा क्रिएटिव कंपटीशन का आयोजन

संस्थाएं

अन्‍नपूर्णा क्रिएटिव कंपटीशन का आयोजन

अमराईवाड़ी-ओढ़व
अभातेममं के निर्देशन में तेममं द्वारा ‘मिस अन्‍नपूर्णा क्रिएटिव कंपटीशन’ का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य पदार्थों का रीयूज कैसे करना है, कैसे लेफ्ट ओवर का मेकओवर करके हम अन्‍न को वेस्ट होने से बचा सकते हैं। इसका एक 3 मिनिट का वीडियो बनाया था।
इस प्रतियोगिता में तेममं की 11 महिलाओं ने भाग लिया और कुछ नए अंदाज में लेफ्टओवर का मेकओवर करके नई-नई डिशेस बनाई। सभी बहनों ने रूल्स को ध्यान में रखते हुए वीडियो बनाए।
निर्णायक के रूप में डॉ. रिची खाब्या और डॉ. अमित बाबेल रहे। निर्णय इस प्रकार रहाप्रथम नीरू देवी सिंघवी, द्वितीय रेखा एस. चिप्पड़, तृतीय लक्ष्मी सिसोदिया रहे। कीर्ति डांगी, हिना एंड प्रियंका पगारिया, सेजल मेहता ये तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी निकाले गए।
सभी विजेताओं को महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त नीरू सिंघवी का वीडियों केंद्र में भेजा गया। निर्णायक महानुभाव एवं सभी प्रतियोगी बहनों का आभार व्यक्‍त किया गया।