प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, डी0वी0 कॉलोनी, सिकंदराबाद में प्रेक्षावाहिनी द्वारा किया गया। प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र व त्रिपदी वंदना से हुआ। कार्यशाला में नागपुर से समागत प्रेक्षा प्रशिक्षक आनंद सेठिया ने वार्मअप एक्सरसाइज, आसन-प्राणायाम, चार चरण ध्यान करवाया। प्रेक्षा फाउंडेशन के सह-संयोजक एवं प्रेक्षा प्रशिक्षक अमित जैन ने प्रेक्षाध्यान के सिद्धांतों पर चर्चा की व भाई-बहनों के प्रश्‍नों का समाधान किया।
कार्यशाला का संचालन प्रेक्षावाहिनी, हैदराबाद के संवाहक रीता सुराणा ने किया। प्रेक्षावाहिनी की बहनों ने प्रेक्षा गीत का सामुहिक संगान किया। प्रेक्षा प्रशिक्षकों का मोमेटों के द्वारा सम्मान किया गया। आर्थिक सहयोग देने के लिए सुरेंद्र, सुभाग बांठिया का भी मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिकंदराबाद सभा के अध्यक्ष सुरेश सुराणा, तेममं, मंडल की अध्यक्षा व प्रेक्षावाहिनी की सह-संवाहक अनिता गिड़िया, तेयुप के अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, अणुव्रत समिति के मंत्री अशोक मेड़तवाल, वैलफेयर सोसाइटी से बाबूलाल सेठिया ने शुभकामनाएँ दी। संयोजक संतोष पींचा, विनोद दुगड़, शकुंतला बुच्चा, मीनाक्षी सुराणा, रजनी श्यामसुखा, वर्षा बैद, निशा दुगड़, निशा पींचा चाँद बैद रहे। कार्यक्रम में लगभग 70 भाई-बहनों ने भाग लिया।