कोरोना ग्रसितो के लिए टिफिन सेवा

संस्थाएं

कोरोना ग्रसितो के लिए टिफिन सेवा

अहमदाबाद
टिफिन व्यवस्था का सघन कार्य अहमदाबाद के हर क्षेत्र में अलग-अलग रूप में किया जा रहा है। यह कार्य सामुहिक रूप में दो स्थानों पर विशेष रूप से किया जा रहा हैतेरापंथ भवन, शाहीबाग, सेवा के इस महान उपक्रम की संयोजिका सहमंत्री संगीता बांठिया हैं एवं पश्‍चिम क्षेत्र अहमदाबाद में जिसकी संयोजिका भारती हैं।
अहमदाबाद के प्रत्येक क्षेत्र की बहनें अन्‍नपूर्णा बन सामाजिक रिश्तों को मजबूत करती हुई व्यक्‍तिगत रूप से भी टिफिन सेवा का अनुपम कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में विश्‍वविख्यात सिविल हॉस्पिटल में दर्दियों को गरम-गरम खिचड़ी पहुँचाने के कार्य में बबीता भंसाली का विशेष सहयोग रहा। एक माह से प्रवर्धमान इस सेवा में अहमदाबाद के हर क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 300 टिफिन पहुँचाए जा रहे हैं। संस्था अब तक 9000 से भी अधिक टिफिन पहुँचाने में कामयाब हुई है। अध्यक्ष मनिता चोपड़ा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी ने अन्‍नपूर्णा बन इस कार्य को सफल बनाने में संयोजिकाओं के साथ बहनों की सेवा को प्रणाम करती हूँ व उन्हें अनंत-अनंत साधुवाद ज्ञापित करती हूँ। मंत्री प्रतीक्षा सुतरिया ने सभी का आत्मीय आभार व्यक्‍त किया। तेरापंथी सभा के साथ सामुहिक गोचरी सेवा का क्रम भी निरंतर चल रहा है। तीनों समय बहनें गोचरी सेवा का लाभ लेकर आनंद की अनुभूति कर रही हैं।