संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

सिंधनूर
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी के सान्‍निध्य में ज्ञानशाला द्वारा संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किय गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी द्वारा नवकार महामंत्र से हुआ। ज्ञानशाला के बच्चों ने मंगलाचरण किया। ज्ञानशाला संयोजिका राजकंवर बोहरा ने सबका स्वागत किया। अमृत क्या है और जहर क्या है? स्वतंत्रता अमृत और स्वच्छंदता जहर है। जन्म से संस्कारी की पहली पाठशाला हैमाता-पिता और दूसरी पाठशाला हैज्ञानशाला। साध्वी मयंकप्रभा जी ने अपने भाव व्यक्‍त किए। साध्वी मेरुप्रभा जी ने सुंदर गीतिका की प्रस्तुति की। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ज्ञानशाला के विद्यार्थियों के द्वारा साध्वीप्रमुखाश्री जी के जीवन की कुछ झलकियाँ बताई गई। कीर्ति नगर एवं ज्ञानशाला के विद्यार्थियों ने गीतिका का संगान किया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका द्वारा गीतिका की प्रस्तुति दी गई। मुख्य प्रशिक्षिका पिंकी नाहर ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभा मंत्री राजेंद्र छल्लानी ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सकल समाज के बच्चे एवं श्रावक-श्राविकाएँ उपस्थित थे। लगभग 40 से अधिक बच्चों ने इस शिविर में भाग लिया। मंड्या क्षेत्र से भी श्रावकगण दर्शनाथ पधारे। कार्यक्रम का संचालन पिंकी नाहर ने किया।