रूपांतरण थ्रू जैनिज्म शिल्पशाला का आयोजन

संस्थाएं

रूपांतरण थ्रू जैनिज्म शिल्पशाला का आयोजन

बालोतरा
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं की अध्यक्षा निर्मला संकलेचा की अध्यक्षता में बालोतरा की न्यू तेरापंथ भवन में अष्टमी की गोष्ठी में रूपांतरण थू्र जैनिज्म शिल्पशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय थाआहार और स्टेशन था स्वास्थ्य। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा गीत का संगान किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा ने भावना चौका की जानकारी सभी बहनों को प्रदान की। कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा और कन्या मंडल प्रभारी श्‍वेता सालेचा ने कहा कि भोजन मिताहार एवं हिताहार होना चाहिए। कार्यशाला में परामर्शक पीपी देवी ओस्तवाल, नारायणी देवी छाजेड़, लूणी देवी गोलेच्छा, उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़, रानी बाफना, सहमंत्री इंदु भंसाली, रेखा बालड़, निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल, अभातेममं सदस्य सारिका बागरेचा, पूर्व परामर्शक कमला देवी ओस्तवाल, देवी बाई छाजेड़, अध्यक्ष सहित लगभग 100 बहनें उपस्थित थी।शासन माता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए आचार्यश्री महाश्रमण जी द्वारा प्रदत्त मंत्र का सामूहिक जाप भी किया गया। गीतिका का संगान किया गया तथा जैन धर्म से संबंधित प्रश्‍नोत्तरी भी चलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री संगीता बोथरा ने किया।