पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

संस्थाएं

पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

कांटाबांजी (ओड़िशा)
अभातेयुप के निर्देशानुसार पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर तेयुप द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में युवक परिषद के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस का पालन किया। हेमंत जैन ने बताया कि सेवा, संस्कार और संगठन ये तेयुप के तीन मजबूत स्तंभ हैं। तेयुप का मुख्य उद्देश्य सेवा, संस्कार और संगठन के कार्यों को ध्यान में रखते हुए उनकी अपनी टीम को आगे बढ़ाना है।
इसी उद्देश्य के तहत उनकी टीम ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 10 वृक्षारोपण किए। तेयुप के कई सदस्यों ने प्रतिवर्ष सुविधानुसार कम से कम 2 वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।
तेयुप के मंत्री पीयूष जैन ने बताया कि उनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर महापात्र, सेक्रेटरी ब्रजश्याम गुरु, विजय कुमार मिश्रा गुरुजी का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। तेममं से अध्यक्षा पूजा जैन, ममता जैन, सपना जैन, बॉबी जैन आदि सदस्य भी इस वृक्षारोपण के कार्य में उपस्थित थे। तेरापंथ किशोर मंडल भी तेयुप के कार्यक्रमों में कंधे-से-कंधा मिलाकर हमेशा तैयार रहता है। तेयुप से उपाध्यक्ष विमल जैन के साथ कोषाध्यक्ष अंकित कुमार जैन, संगठन मंत्री अविनाश जैन आदि अनेक सदस्यों का योगदान रहा। स्थानीय तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन एवं मंत्री युवराज जैन ने भी तेयुप के कार्यों की प्रशंसा की और हमेशा सहयोग देते रहने का आश्‍वासन दिया।