158वाँ मर्यादा महोत्सव का आयोजन

संस्थाएं

158वाँ मर्यादा महोत्सव का आयोजन

दक्षिण मुंबई
शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ‘द्वितीय’ के सान्‍निध्य में मर्यादा महोत्सव आयोजित हुआ। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र एवं श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत करने के बाद तेरापंथी सभा के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया ने स्वागत भाषण दिया। रेखा धाकड़, साध्वी मृदुयशाजी, साध्वी ॠद्धियशाजी, साध्वी प्रेरणाश्रीजी, तेरापंथी सभा, तेयुप आदि ने विविध-विधाओं में अपने विचारों को प्रकट किया। साध्वी प्रियंवदा जी ने कहा कि तेरापंथ के आद्य प्रणेता आचार्य भिक्षु ने जो संविधान बनाए, जो मर्यादाएँ लिखीं वे आज भी तेरापंथ धर्मशासन के प्राणभूत तत्त्व बने हुए हैं। साध्वी विद्यावतीजी ने कहा कि तेरापंथ के प्रथम आचार्यश्री भिक्षु एक दूरदर्शी, तपस्वी, अचारनिष्ठ, लक्ष्य निष्ठ एवं क्रांतिदूत थे। दक्षिण मुंबई ज्ञानशाला ने एक रोचक अभिनव तेरापंथ मिल्ट्री नामक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबको आश्‍चर्यचकित कर दिया। तेरापंथ किशोर मंडल ने शब्द चित्र सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ0 एस0 के0 जैन तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़, मुंबई तेममं की प्रचार-प्रसार मंत्री कांता डूंगरवाल आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की मुख्य वक्‍ता अभातेममं की पूर्व महामंत्री तरुणा बोहरा ने मर्यादा की विरल विशेषताओं पर उदाहरण देकर जनसमूह को आकर्षित किया। इस अवसर पर अभातेयुप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि डोसी, मुंबई तेममं की उपाध्यक्षा श्‍वेता सुराणा, आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन के पदाधिकारीगण, तेयुप अध्यख पूरण चपलोत, मीठालाल सिसोदिया, प्रकाश सिसोदिया सहित अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष, सभा मुंबई मीडिया संयोजक नितेश धाकड़ ने किया।