संस्कार निर्माण शिविर

संस्थाएं

संस्कार निर्माण शिविर

भुवनेश्‍वर
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्‍निध्य में 4 घंटों का ज्ञानशाला के बच्चों का शिविर लगाया गया। शिविर का प्रारंभ मुनिश्री के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्‍चात ज्ञानशाला की संयोजिका नयनतारा सुखाणी ने सभी का अभिवादन व स्वागत किया। प्रेमलता सेठिया ने बच्चों को गीत का उच्चारण करवाया। मुनि कुणाल कुमार जी ने ज्ञानशाला पर गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्‍चात मुनि जिनेश कुमार जी ने अपने प्रवचन में ज्ञानशाला के बच्चों को पाँच मुख्य सूत्र बताएविनय, सहनशीलता, जागरूकता, स्वस्थता, श्रद्धाशीलता। इन पाँच सूत्रों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। कन्या मंडल ने ज्ञानशाला के बच्चों को ज्ञानवर्धन व मेमोरी गेम खिलाए। इन प्रतियोगिताओं में विजेता आने वाले बच्चों को कंसोलेशन प्राइज विनीता दुधोड़िया के द्वारा वितरित किए गए। बच्चों को ललिता सुराणा व सभा द्वारा पारितोषिक वितरण किए। बच्चों को आचार्यश्री तुलसी के जीवन पर एक डोक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस शिविर में 36 बच्चों ने भाग लिया। शिविर के समापन के समय मुनिश्री ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई। सभा अध्यक्ष बच्छराज बैताला ने सभी का धन्यवाद व मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। ज्ञानशाला सहयोगी जितेंद्र बैद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया व मुनिश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस शिविर में ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाएँ और कन्या मंडल भी उपस्थित रही।