कैरियर कॉउंसलिगं कार्यक्रम

संस्थाएं

कैरियर कॉउंसलिगं कार्यक्रम

साउथ हावड़ा
टीपीएफ, साउथ हावड़ा एवं नार्थ हावड़ा द्वारा क्लास 8 से 12 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर कॉउंसलिगं का कार्यक्रम साउथ हावड़ा सभा भवन में साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्‍निध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री के द्वारा नमस्कार महामंत्र तथा प्रेरणा पाथेय से हुई। मनोज सेठिया, अध्यक्ष साउथ हावड़ा ने अपने स्वागत वक्‍तव्य में टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में बताया। निवर्तमान महामंत्री सुशील जैन ने अध्यात्म के बारे में बताया। साउथ हावड़ा महिला मंडल की अध्यक्षा चंद्रकांता पुगलिया, टीपीएफ पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण सुराणा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 60 बच्चों ने भाग लिया। मुख्य वक्‍ता गौतम दुगड़ एवं लोकेश लखोटिया ने स्टूडेंट्स को कैरियर के बारे में विभिन्‍न सुझाव दिए। नार्थ हावड़ा अध्यक्ष ने स्टूडेंट्स को जीवन-विज्ञान के प्रयोग करवाए। टीपीएफ, साउथ हावड़ा मंत्री निकिता मुणोत, टीपीएफ नार्थ हावड़ा के मंत्री रितेश दुगड़, टीपीएफ, साउथ हावड़ा के पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र सेठिया, साउथ एवं नार्थ हावड़ा के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विनीत झाबक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नार्थ हावड़ा अध्यक्ष ने किया।