158वाँ मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम

संस्थाएं

158वाँ मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम

सूरत
साध्वी लब्धिश्रीजी एवं साध्वी सम्यक्प्रभाजी के सान्‍निध्य में 158वें मर्यादा महोत्सव का त्रिदिवसीय कार्यक्रम तेरापंथ भवन, सिटीलाइट में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ नवकार मंत्र के साथ हुआ। किशोर मंडल, सूरत द्वारा तेरापंथ के इतिहास की रोचक प्रस्तुति दी गई। सुमधुर संगीतकार नीलेश बाफना द्वारा मधुर गीत का संगान प्रस्तुत किया गया। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा मर्यादा महोत्सव पर रोचक कव्वाली की प्रस्तुति की गई।
तेरापंथ सभा, उधना से संजय बोथरा ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। तेममं एवं कन्या मंडल, उधना ने सामुहिक गीतिका का संगान किया। तेममं, सूरत द्वारा नाटक की प्रस्तुति की। साध्वी वर्धमानयशाजी द्वारा गीतिका का संगान किया गया। तेरापंथ किशोर मंडल एवं कन्या मंडल द्वारा रोचक नुक्‍कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। साध्वी हेमयशाजी ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। साध्वी सम्यक्प्रभाजी ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति देते हुए कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए मर्यादा अपेक्षित है। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष हरीश कावड़िया ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। तेयुप अध्यक्ष गौतम बाफना ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। तेममं अध्यक्ष राखी बैद ने अपने भाव व्यक्‍त किए। साध्वी लब्धिश्रीजी ने कहा कि बिना मर्यादा संघ का शरीर हडि्डयों का ढाँचा है। मर्यादा महोत्सव के कार्यक्रम में सभी संघीय संस्थाओं, तेयुप कार्यकारिणी सदस्यों के साथ श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।