तेरापंथ धर्मसंघ में अनुशासन का बहुत महत्त्व है

संस्थाएं

तेरापंथ धर्मसंघ में अनुशासन का बहुत महत्त्व है

बालोतरा
न्यू तेरापंथ भवन में 158वाँ मर्यादा महोत्सव उपासक श्रेणी की उपस्थिति में मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक प्राणवान व ऊर्जावान धर्मसंघ है। इसका मूल आधार तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादाएँ हैं। उपासक प्रकाश वैदमुथा ने कहा कि हमारे भाग्य बड़े बलवान हैं, जो हम सबको तेरापंथ धर्मसंघ प्राप्त हुआ है। उपासक मनोज ओस्तवाल ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ में अनुशासन का बहुत महत्त्व है। उपासक सुमन कुहाड़ ने कहा कि यदि व्यक्‍ति को अपने जीवन का सुंदर निर्माण करना है, तो उसे मर्यादा में रहना सीखना होगा। उपासक पुष्पराज कोठारी ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाने के साथ श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा कोषाध्यक्ष देवीलाल ओस्तवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा, अयोध्या देवी ओस्तवाल, तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, ज्ञानशाला संयोजक राजेश बाफना, प्रकाश श्रीश्रीमाल आदि ने विचार व्यक्‍त किए।