आहार विषय पर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

आहार विषय पर कार्यशाला का आयोजन

शिवकासी, तमिलनाडु
अभातेममं के निर्देशानुसार रूपांतरण शिल्पशाला की ‘आहार’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन शिवकासी, तेममं ने किया। नमस्कार महामंत्र के साथ शुरुआत की गई। संपत देवी डागा ने ओज, रोम और कवल आहार के बारे में सुंदर कविता के माध्यम से अपनी बात कही। अध्यक्ष सुशीला सेठिया ने सबका स्वागत किया और आहार संयम के बारे में अपने विचार प्रकट किए। रानी बरड़िया ने चर्चा करते हुए आहार के प्रकार राजसिक, तामसिक और सात्त्विक भोजन के बारे में अपने भाव प्रस्तुत किए। मंत्री कुसुम बैद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और आहार के बारे में कहा कि आहार कला है, विज्ञान हे, धर्म है और हमारे संस्कार का निर्माण है। पुरानी ढालों के पुनरावर्तन के बारे में चौदह भावना की ढाल पर चर्चा की गई। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।