भारीमाल निर्वाण द्विशताब्दी कार्यक्रम

संस्थाएं

भारीमाल निर्वाण द्विशताब्दी कार्यक्रम

गुवाहाटी
तेरापंथी सभा द्वारा तेरापंथ धर्मसंघ के द्वितीय आचार्यश्री भारमलजी निर्वाण द्विशताब्दी समारोह का स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया। इस अवसर पर वक्‍तव्य, गीतिका, मुक्‍तक आदि के द्वारा आचार्यश्री भारीमाल जी स्वामी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से किया गया। सभा के अध्यक्ष झनकार दुधोड़िया ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं एवं समाजबंधुओं का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया एवं आचार्यश्री भारीमालजी के व्यक्‍तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष मंजु भंसाली, टीपीएफ के अध्यक्ष रामचंद्र संचेती, अणुव्रत समिति अध्यक्ष बजरंगलाल डोसी ने अपने वक्‍तव्य में आचार्यश्री भारीमालजी को श्रद्धापूर्ण भावांजलि दी। अणुविभा के सहमंत्री छतरसिंह चोरड़िया के साथ बाबूलाल सुराणा एवं बजरंगलाल डोसी ने गीतिका प्रस्तुत की। इस दौरान उपासिका भारती महणोत एवं पुष्पा देवी गोलछा ने अपने भाव व्यक्‍त किए। समारोह में महिला मंडल उपाध्यक्षा अमराव देवी बोथरा एवं मंजु मेहता ने भी अपने विचार रखे। समारोह में सभा उपाध्यक्ष दिलीप दुगड़ द्वारा प्रश्‍नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभा द्वारा पुरस्कार एवं अणुव्रत समिति द्वारा अणुवत डायरी दी गई। सभा अध्यक्ष झनकार दुधोड़िया एवं मंत्री निर्मल सामसुखा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाजबंधुओं के प्रति आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंत्री निर्मल सामसुखा ने आचार्यश्री भारीमालजी के जीवन की कुछ धटनाओं पर भी प्रकाश डाला।