द‍ृश्यांकन एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द‍ृश्यांकन एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन

डी0वी0 कॉलोनी, हैदराबाद
अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद के तत्त्वावधान में तेरापंथ भवन मे साध्वीप्रमुखाश्रीजी के जीवन पर आधारित द‍ृश्यांकन एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। चैतन्य रश्मि पर आधारित, साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी के 50वें मनोनयन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव पुस्तक प्रतियोगिता पर रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। मंडल की बहनों ने मंगलाचरण का सुरसंगान किया। अध्यक्ष अनीता गिड़िया ने सभी का स्वागत किया। इसी कड़ी में कार्यक्रम में पधारे मुख्य निर्णायक लक्ष्मीपत बैद और तेरापंथ सभा के सहमंत्री राकेश सुराणा ने महिला मंडल को संघीय कार्यक्रम करने की प्रशंसा और शुभकामनाएँ दी। पूर्व अध्यक्ष प्रेम पारख, सरोज भंडारी, रीता सुराणा, कन्या मंडल प्रभारी निशा पींचा ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रमणीवरम के प्रति अपनी विषय प्रस्तुति दी।
प्रमुखाश्रीजी के जीवन को बहनों ने बहुत ही शालीनता और रोचकता से प्रस्तुत किया। प्रस्तुति देने वाली बहनेंकीर्ति सिंघी, सुप्रिया बैद, शकुंतला बुच्चा, मनीषा सिंघी, समता डोसी, आकांक्षा, मोनिका नाहटा, विधि जैन, प्रतीक्षा डागा, श्रेया बोरा, खुशाल पींचा, गीतिका नाहटा रहीं। हर्षलता दुधोड़िया का इसमें अच्छा श्रम नियोजन रहा। भाषण प्रतियोगिता में शांता बैद, राजुल दुगड़, चंदन कोठारी, सुप्रिया बैद, मैत्री सुराणा, मोक्षा सुराणा, विधि जैन, हेमा, रेखा सकलेचा आदि बहनों ने भाग लिया। सभी बहनों ने प्रमुखाश्रीजी की जीवनी पर अपने वक्‍तव्य में प्रकाश डाला। इसमें प्रथम स्थान राजुल दुगड़, द्वितीय शांता बैद, तृतीय मैत्री सुराणा का रहा। मंडल की ओर से पुरस्कार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायकगण का पंचरंगी पट्टे द्वारा मंडल की बहनों ने सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन हर्षलता दुधोड़िया, कविता आच्छा ने किया। कन्या मंडल की प्रार्थना सुराणा, कुंजल बोथरा का सहयोग रहा। अल्पाहार की व्यवस्था की गई। बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन मंत्री श्‍वेता सेठिया ने किया।