कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला दीक्षांत समारोह

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला दीक्षांत समारोह

विजयनगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, विजयनगर द्वारा 7 दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। सीपीएस कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत की अध्यक्षता में हुआ। तेयुप अध्यक्ष अमित दक ने सभी का स्वागत किया। प्रथम दो दिवस में मनीषा सेठिया ने सभी को मंच पर खड़े होना, हाव-भाव, चेक लिस्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया। अगले 2 दिन अनिला सेठिया ने सभी प्रतिभागियों को स्वागत भाषण, आभार ज्ञापन, मुख्य वक्‍तव्य आदि के बारे में जानकारियाँ दी। अंतिम तीन दिन सीमा संचेती ने पिछले चार दिनों का पुनरावलोकन किया। पाँचवें दिन समुह बनाकर नाटक प्रस्तुति एवं वक्‍तव्य कला के गुर बताते हुए प्रस्तुति के लिए तैयार किया।
दीक्षांत समारोह
कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की घोषणा की। विजयगीत का संगान विजय स्वर संगम के द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। तेयुप अध्यक्ष अमित दक ने सभी का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष राजेश चावत ने परिषद को बधाई दी। मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, सीमा संचेती ने अपने विचार व्यक्‍त किए। सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। मुख्य अतिथि अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक एवं प्रायोजक दिनेश पोखरणा ने वक्‍तव्य में सभी प्रतिभागियों एवं तेयुप, विजयनगर को इस महनीय आयोजन के लिए बधाई दी। अध्यक्ष अमित दक के नेतृत्व में कार्यशाला संयोजक गौरव चोपड़ा एवं सह-संयोजक दिनेश मेहता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़, तेरापंथ टाइम्स कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी, अभातेयुप साथी, परिषद संगठन मंत्री दीपक भूरा सहित परिषद पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। अभातेयुप द्वारा सभी संभागियों को सीपीएस कार्यशाला प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आभार मंत्री विकास बांठिया ने किया।