शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह

कांटाबांजी (ओडिशा)
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्‍निध्य में तेयुप का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ। तेयुप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत जैन आदि को बलांगीर के समाजसेवी मनोज जैन ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि युवा स्वर्ग की सच्ची अनुभूति होती है। समाज का यथार्थ बिंब है। वह शक्‍ति का प्रतीक तथा ऊर्जा का पुंज है। उसके कंधो ंपर समाज का महान दायित्व है। युवा वह है जो गतिशील है, वर्तमान में जीता है, सुख-दु:ख में सम रहता है। दूसरों के हितों की सुरक्षा करता है। स्वार्थ से हटकर परमार्थ का जीवन जीता है।
मुनिश्री ने आगे कहा कि कार्य करने वाला कार्यकर्ता होता है। कार्यकर्ता नाम के खातिर कार्य ना करें, वह निष्काम व्यक्‍ति परोपकार की भावना से कार्य करें। हर समय मन में कार्य करने की धुन रहे समाज ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो अपना कार्य छोड़कर संघ सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा समय दूँ। पद को भार नहीं उपहार समझकर कार्य करूँ। कार्यकर्ता के लिए चारित्र बल का होना जरूरी है।
मुनि परमानंद जी ने कहायुवा शति का ोत होता है। तेयुप के 3 आयाम हैंसेवा, संस्कार, संगठन। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत जैन, निवर्तमान अध्यक्ष मनीष जैन, प्रांतीय सभा के सहमंत्री सुमित जैन, अकित जैन, सरिता जैन, तेयुप के अध्यक्ष भिलेश जैन, प्रांतीय सभा के संगठन मंत्री संजीव जैन, प्रांतीय सभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ने अपने भावों की प्रस्तुति देते हुए तेयुप के अध्यक्ष सहित सभी युवाओं के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना का आभार मंत्री पीयूष जैन ने किया। इस अवसर पर कुणाल कुमार, अर्पण जैन, अमित जैन, विकास जैन आदि गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित थे।