ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा

उदयपुर
तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन, महाप्रज्ञ विहार में ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन किया गया। पेपर का लिफाफा सभा मंत्री विनोद कच्छारा द्वारा खोला गया। 22 प्रशिक्षिकाओं द्वारा 10 रूम में 57 बच्चों की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन परीक्षा ली गई। परीक्षा के दौरान मास्क एवं सेनेटाइजेशन का प्रयोग किया गया। ऑफलाइन परीक्षा देने वाले बच्चों को अभिभावकों के साथ बुलाया गया। परीक्षा में शिशु संस्कार बोध भाग-1 के कुल 12 ज्ञानार्थियों ने, शिशु संस्कार बोध भाग-2 में कुल 12 ज्ञानार्थियों ने, शिशु संस्कार भाग-3 में कुल 19 ज्ञानार्थियों ने, शिशु संस्कार बोध भाग-4 में कुल 9 ज्ञानार्थियों ने परीक्षा दी। शिशु संस्कार बोध भाग-5 में 5 ज्ञानार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा दी। परीक्षार्थियों की कुल संख्या 57 रही। सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत, क्षेत्रीय संयोजिका कविता बड़ाला, संयोजिका सुनीता बैंगानी, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रतिभा इंटोदिया, सह-संयोजिका संगीता चपलोत, संगीता पोरवाल सहित अनेक जनों एवं अभिभावकों के सहयोग से परीक्षा का सफल आयोजन किया जा सका