ज्ञानशाला शिशु संस्कार परीक्षा

संस्थाएं

ज्ञानशाला शिशु संस्कार परीक्षा

राजाराजेश्‍वरी नगर
तेरापंथ सभा, राजाराजेश्‍वरी नगर के अंतर्गत चल रही ज्ञानशाला की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। केंद्र द्वारा भेजा गया प्रश्‍न-पत्र का लिफाफा तेयुप अध्यक्ष सुशील भंसाली, मंत्री विकास छाजेड़ एवं महिला मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन पटावरी के सम्मुख खोला गया। शिशु संस्कार भाग-1 से 5 तक की कक्षाओं की मौखिक परीक्षा हुई। जिसमें 8 प्रशिक्षिका बहनों एवं दो सहयोगी बहनों ने परीक्षा ली। संयोजिका प्रिया छाजेड़ एवं अन्य शिक्षिका बहनें अनिता दुगड़, वंदना भंसाली, सीमा सहलोत, अमिता छाजेड़, सपना छाजेड़, नीतू बाफना, जयंती कोठारी, विविध बोहरा, तनीषा सहलोत ने श्रम नियोजित कर बच्चों को स्वाध्याय करवाया एवं परीक्षा के संचालन में पूर्ण सहयोग किया। ज्ञानशाला के कुल 47 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी के सतत आध्यात्मिक पाथेय से बच्चों में ज्ञान का अच्छा विकास हुआ। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मनोज डागा के नेतृत्व में राजाराजेश्‍वरी नगर के तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला सुचारु रूप से चल रही है।