भिक्षु धम्म जागरण का आयोजन

संस्थाएं

भिक्षु धम्म जागरण का आयोजन

रोहिणी, दिल्ली
तेरापंथ भवन, रोहिणी में महामना आचार्यश्री भिक्षु को वंदन करते हुए शासनश्री साध्वी रतनश्री जी के सान्‍निध्य में आचार्य श्री भिक्षु की मासिक तेरस के अवसर पर तेयुप, दिल्ली द्वारा भिक्षु धम्म जागरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तेयुप क्षेत्र रोहिणी के युुवकों ने सुमधुर स्वरों में विजय गीत का संगान किया। तेयुप, दिल्ली से हिम्मत राखेचा ने कार्यक्रम का आगाज किया। तेयुप अध्यक्ष विकास बोथरा ने धम्म जागरण में सहभागी सभी पदाधिकारियों एवं श्रावक समाज का स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और नए टेलेंट को जागरूक करने हेतु अपने विचार रखे। तेयुप, दिल्ली का हमेशा से ही यह उद्देश्य रहा है कि भिक्षु धम्म जागरण में हम नए टेलेंट को सामने लाएँ और उनको भी एक मंच प्रदान किया जाए। रोहिणी क्षेत्र सेभुवि महनोत, मुदित जैन, प्रिया सिंघी, तृप्ति राखेचा, निष्ठा जैन, अमित डागा6 नए टेलेंट को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया। अन्य प्रतिभागी जो इस कार्यक्रम में गायक के रूप में आएविकास सिंघी, ललित श्यामसुखा, प्रवीण बैंगाणी, पुलकित खटेड़, हिम्मत राखेचा, योगेश बैंगाणी, भिक्षु भक्‍त मंडल आदि ने अपने मधुर स्वरों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
साध्वी चिंतनप्रभा जी एवं साध्वी कार्तिकप्रभा जी ने गीतिका प्रस्तुत की। शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने कहा कि तेयुप, दिल्ली बहुत अच्छा काम कर रही है। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के महामंत्री डालमचंद बैद, सभा उपाध्यक्ष एवं तेयुप परामर्शक बिमल बैंगाणी, सुरेंद्र नाहटा, रोहिणी सभा के अध्यक्ष मदनलाल जैन, मंत्री राजेश बैंगाणी, कोषाध्यक्ष पराग जैन, तेयुप उपाध्यक्ष संजीव जैन, तेममं की रोहिणी क्षेत्र संयोजिका कुसुम खटेड़ एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
आभार ज्ञापन रोहिणी के क्षेत्रीय संयोजक शुभम जिंदल ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सहप्रभारी प्रवीण बैद ने किया।