नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

संस्थाएं

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बालोतरा
बाड़मेर जिला मुख्यालय के बालोतरा शहर में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा संचालित आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सेंचुरी टेक्सोफिन प्रा0लि0 के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ मंगलाचरण से किया गया। टीपीएफ के प्रबंधक कमलेश भाटी ने बताया कि शिविर के दौरान 70 जनरल फिजिशियन, 80 नेत्र रोग, 15 दंत रोग, कुल 165 मरीजों की जाँच की गई तथा नि:शुल्क दवाइयों व चश्मों का वितरण किया गया। शिविर के दौरान डॉ0 श्याम कुमावत (जनरल फिजिशियन), रमाशंकर पांडे (नेत्र रोग), डॉ0 शवन रॉय (दंत रोग), डॉ0 आशीष, श्रवण गुर्जर, सीताराम गुर्जर ने अपनी सेवाएँ दी। इस शिविर को सफल बनाने में सेंचुरी टेक्सोफिन प्रा0लि0 के सदस्यों का सहयोग रहा। कमलेश भाटी ने बताया कि टीपीएफ ने इस चल चिकित्सालय के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति तो की है ही, साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्य का भी निर्वहन किया है। देश में समय-समय पर आई प्राकृतिक आपदाओं के समय विकट परिस्थितियों में मोबाइल चिकित्सालय के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव चिकित्सकीय सहयोग पहुँचाने का प्रयास किया।