भिक्षु भक्‍ति संध्या का आयोजन

संस्थाएं

भिक्षु भक्‍ति संध्या का आयोजन

चलथान
तेयुप द्वारा तेरस निमित्त भिक्षु भक्‍ति संध्या के कार्यक्रम का आयोजन कैलाशचंद्र, हिरल कुमार, प्रिसंकुमार डांगी के निवास स्थल पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्‍तों ने सामुहिक जाप से की। सभा मंत्री सुरेशचंद्र पितलिया ने भिक्षु भक्‍ति संध्या में पधारे सभी श्रावक-श्राविकाओं को नववर्ष में मंगल प्रवेश निमित्त शाब्दिक स्वागत किया। तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने सभी भिक्षु भक्‍तों की सराहना करते हुए उन्हें नव वर्ष के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। भक्‍ति संध्या के कार्यक्रम को तेयुप, चलथान के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया गया।
भक्‍ति संध्या कार्यक्रम के संयोजक संस्कार प्रभारी भावित बाबेल, संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक द्वारा भक्‍ति संध्या की रूपरेखा पहले से तैयार कर दी जाती है। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष सोहनलाल बाबेल, सभा मंत्री सुरेशचंद्र पितलिया, जयंतीलाल नौलखा, अशोक नौलखा, विनोद कोठारी सहित तेयुप, चलथान के अनेक सदस्य एवं महिला मंडल की बहनों के साथ लगभग 45 भिक्षु भक्‍तों की उपस्थिति रही। भक्‍ति संध्या में बाली खाब्या, सुरेशचंद्र पितलिया, मीना नौलखा, रंजूला सिंघवी, दीपक खाब्या, बिपिन पितलिया, कन्या मंडल ने भी प्रस्तुति दी। तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने तेयुप, चलथान की ओर से आभार ज्ञापन किया। परिवार की ओर से आभार ज्ञापन कैलाश डांगी ने किया।