प्रभु पार्श्‍व प्रणति तपोयज्ञ के अंतर्गत देशभर में हुए हजारों उपवास एवं सैकड़ों पौषध

संस्थाएं

प्रभु पार्श्‍व प्रणति तपोयज्ञ के अंतर्गत देशभर में हुए हजारों उपवास एवं सैकड़ों पौषध

जयपुर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा तपोयज्ञ के अंतर्गत पौष बदी दशमी को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्‍वनाथ के जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में उपवास एवं सैकड़ों की संख्या में पौषध कर प्रभु पार्श्‍वनाथ के चरणों में युवाओं एवं किशोरों ने आध्यात्मिक भेंट चढ़ाई। अभातेयुप द्वारा निर्देशित विशेष आराधना एवं उपसर्गहर ोत की आराधना भी की गई। 200 से अधिक परिषदों ने तपोयज्ञ में अपनी सहभागिता युवकों एवं किशोरों के माध्यम से दर्ज करवाई। महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमण जी के सान्‍निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, अभातेयुप साथी अभिनंदन नाहटा, तेयुप जयपुर अध्यक्ष राजेश छाजेड़ एवं जयपुर युवाशक्‍ति की उपस्थिति में प्रभु पार्श्‍व प्रणति तपोयज्ञ के बैनर का अनावरण किया गया। इसके अतिरिक्‍त अनेकों स्थानीय परिषदों द्वारा क्षेत्र में विराजित चारित्रात्माओं के सान्‍निध्य में बैनर अनावरण एवं पार्श्‍व जन्म कल्याणक दिवस पर उपवास एवं पौषध की प्रेरणा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए। इस कार्यक्रम में कई परिषदों ने विशिष्ट कार्य करते हुए सैकड़ों की संख्या में उपवास की आराधना की जिसमें सूरत, नई दिल्ली, उधना, चेन्‍नई, अहमदाबाद तथा पर्वत पाटिया, बडोदरा, बारडोली, डोंबिवली, मानसा मुख्य रूप से शामिल रहे। कई परिषदों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भी उपवास किए। उपवास करने का आलम यह रहा कि कुछ स्थानों पर परिषद नहीं होने के बावजूद भी अच्छी संख्या में उपवास/पौषध का क्रम चला। जिनकी सूचना लिकं के माध्यम से प्राप्त हुई। उपवास का यह क्रम भारत के अलावा नेपाल में भी चला और प्राप्त सूचनाओं के अनुसार वहाँ से भी अच्छी संख्या में उपवास के रूप में अपनी आहुति प्रदान की। तपोयज्ञ के राष्ट्रीय प्रभारी दीपक रांका एवं सहप्रभारी सूर्य प्रकाश डागा के साथ आयाम सहयोगी राज्य-वार के रूप में अरुण चंडालिया, अनुज जैन, विकास कोठारी, मनोज ओस्तवाल, सोनू डागा, दीपक बोथरा, प्रकाश बैद, महावीर टेबा, महेंद्र आंचलिया, पंकज डांगी, पीयूष लूणिया, आदित्य बरड़िया, प्रवीण नोलखा, गौतम जैन आदि का विशेष परिश्रम लगा। तपोयज्ञ टीम ने परम पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री महाश्रमण जी एवं समस्त चारित्रात्माओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि पूज्यप्रवरों की प्रेरणा का ही परिणाम है कि बिना मौसम में भी तपस्या की झड़ी लग गई। अभातेयुप के पर्यवेक्षक मुनि योगेश कुमार जी द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की। तपोयज्ञ की सफलता में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा के आह्वान से परिषदों में सार-संभाल संगठन यात्रा का भी विशेष योगदान रहा। जिसमें सभी परिषदों ने सार-संभाल यात्रा के दौरान अपने साथियों को उपवास के लिए निरंतर जागरूक किया। प्रभारी दीपक रांका ने बताया कि देश भर की संपूर्ण परिषदें केंद्र द्वारा प्रदत्त एक निर्देश को शिरोधार्य कर जिस प्रकार से कार्य करती हैं यह केंद्रीय नेतृत्व का हर कार्य आसान कर देती है।