सीपीएस दीक्षांत समारोह का आयोजन

संस्थाएं

सीपीएस दीक्षांत समारोह का आयोजन

सरदारपुरा
अभातेयुप के तत्त्वावधान मे तेयुप द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला की ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। अभातेयुप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी की उद्घोषणा से प्रारंभ हुए इस समारोह में तेयुप, सरदारपुरा के सदस्य निर्मल छल्लाणी व राहुल छाजेड़ के मंगलाचरण से हुआ। तेयुप के अध्यक्ष महावीर चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। अभातेयुप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी ने सभी सीपीएस प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की महत्ता से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निलेश संचेती ने बताया कि एक वक्‍ता बनने के लिए आपको आत्मविश्‍वास को जगाना होगा। सफल वक्‍ता वही हो सकता है जो सफल श्रोता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री-द्वितीय भूपेश कोठारी ने बताया कि सीपीएस कैसे अपनी बोलने की शैली में निखार लाकर हमें एक अच्छा वक्‍ता बनाती है। हमें कभी डरकर हार नहीं माननी चाहिए, प्रयास करते रहना चाहिए। हम सभी में कुछ न कुछ कमियाँ हैं पर हम उन कमियों को भी दूर कर सकते हैं, जब मन में यह भरोसा हो कि हम यह कर सकते हैं। प्रतिभागियों ने सामाजिक महत्त्व के विभिन्‍न विषयों पर दी अपनी प्रस्तुति कार्यक्रम संयोजक विकास चोपड़ा ने बताया कि इस समारोह में सीपीएस प्रतिभागियों ने 6 दिवस की कार्यशाला की ट्रेनिंग के आधार पर विभिन्‍न विषयों पर वक्‍तव्य दिए। सामाजिक महत्त्व के विभिन्‍न विषयों पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रशस्ति-पत्र प्रदान सह-संयोजक निर्मल छल्लाणी व ॠषभ श्यामसुखा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सीपीएस ग्रेजुएट का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम प्रायोजक उम्मेदमल सिंघवी, अभातेयुप के समिति सदस्य कैलाश जैन, तेरापंथ सरदारपुरा सभा के अध्यक्ष माणक तातेड़, अणुव्रत समिति, जोधपुर की अध्यक्षा डॉ0 सुधा भंसाली, टीपीएफ, जोधपुर के अध्यक्ष पवन बोथरा, तेयुप, सरदारपुरा के पूर्व अध्यक्ष रतन चोपड़ा, सतीश बाफना, तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष मोनिका चोरड़िया की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।