ज्ञानशाला कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला कार्यक्रम

कोलकाता
कोलकाता में लगभग सभी क्षेत्र में शिशु संस्कार की परीक्षा-2022 की विषम परिस्थिति में भी सभा के अध्यक्ष-मंत्री, स्थानीय संयोजक एवं मुख्य प्रशिक्षिका अन्य प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति में सुचारु रूप से संपन्‍न हुआ। सभी के मूल्यवान समय और परिश्रम के द्वारा ही यह नजारा द‍ृष्टिगोचार हुआ। कोलकाता में 15 सेंटरों में 430 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। यह एक बहुत बड़ी संख्या है। पेपर ऑनलाइन एवं कुछ जगह ऑफलाइन भी हुआ। लगभग सभी जगह हमारे क्षेत्र संयोजक प्रकाश दुगड़, खुशबू, सुजाता सुनीता, मंजु सरीता उपस्थित थे।
आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया, दक्षिण कोलकाता, दक्षिण हावड़ा, उत्तर हावड़ा एवं लेकटाउन में परीक्षा केंद्र की सार-संभाल किया। सह-संयोजक संजय पारख, लिलुआ, बॉली वेलुड अपने क्षेत्र दक्षिण हावड़ा में उपस्थित थे। प्रकाश दुगड़ मध्य-कोलकाता एवं दक्षिण-कोलकाता में उपस्थित थे। अंजु एवं मालचंद के मार्गदर्शन में सभा परिवार और पूरी टीम का सहयोग ज्ञानशाला परिवार का सौहार्द से यह निर्जरा का महान कार्य सराहनीय रहा।