बच्चों को सिखाया प्रेक्षाध्यान

संस्थाएं

बच्चों को सिखाया प्रेक्षाध्यान

चिखली (सोलापुर)
जिला परिषद विद्यालय के प्रांगण में 5वीं से 8वीं कक्षा के करीब 125 बच्चों को प्रेक्षाध्यान सिखाया गया। साध्वी निर्वाणश्री जी अपनी सहवर्ती साध्वियों के साथ चिखली (सोलापुर) पधारी। जि0प0प्रा0वि0 चिखली के बालकों को संबोधित करते हुए साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि जीवन की स्वस्थता के लिए गरदन, मेरुदंड व घुटनों का स्वस्थ रहना जरूरी है। ध्यान करने से पूर्व गरदन व मेरुदंड का सीधा रहना बहुत जरूरी है। प्रेक्षाध्यान का एक पूरा कार्यक्रम है, इसके द्वारा जीवन में वांछित परिवर्तन लाया जा सकता है। साध्वीश्री जी ने ॐ की ध्वनि, ज्ञानमुद्रा, आसन के प्रयोग, श्‍वासप्रेक्षा व संकल्पशक्‍ति के प्रयोग कराए। उन्होंने आचार्यश्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा व साध्वी निर्वाणश्रीजी का परिचय करवाते हुए जैन मुनि की जीवनचर्या बताई। साध्वी निर्वाणश्री जी ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक माने सर ने कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ में वीरेंद्र बैद, सुमन बोहरा आदि भी उपस्थित रहे।