व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला

संस्थाएं

व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला

फरीदाबाद
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, फरीदाबाद द्वारा ‘Who Am I To I Am’ विषय पर व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन में आगाज हुआ। आनंद मेहता इस कार्यशाला के प्रशिक्षक थे। तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल के 31 सहभागियों ने इस कार्यशाला को जानने-समझने का प्रयास किया। जिसमें सभी ने‘Collaboration, confidence, trust, visualisation’जैसे बातों पर प्रैक्टिकली अध्ययन कर उसे अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा ली और अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे सभी के समक्ष रखना है। हर्ष का विषय यह भी रहा कि नव वर्ष में परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमण जी से ऊर्जा प्राप्त कर संगठन यात्रा ‘सार-संभाल’ तथा इस कार्यशाला के लिए अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा अपनी धर्मपत्नी रेखा डागा संग फरीदाबाद पधारे। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सभी साथियों का स्वागत जैन चि पहनाकर किया गया। स्वागत भाषण में तेयुप, फरीदाबाद के अध्यक्ष राजेश जैन ने सभी का स्वागत किया व फरीदाबाद में तेयुप के निरंतर किए गए कार्यों व आगे के कार्यों की रूपरेखा अपने वक्‍तव्य में की।
अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा ने सभी सहभागियों तथा युवासाथियों का अपने उद्बोधन से उत्साहवर्धन किया। इस कार्यशाला में समाज के वरिष्ठ श्रावक बहादुर सिंह दुगड़, आई0सी0 जैन, गुलाब बैद, नवीन छाजेड़, मुकेश जैन, नरेंद्र घोषल, उपासिका सुशीला दुगड़, ललिता बैद सहित अन्य श्रावक भी उपस्थित थे। जिस कार्यक्रम की शुरुआत शानदार हुई उसका समापन भी शानदार हुआ। कार्यक्रम में जुड़ी कुछ झलकियाँ एक फोटोफ्रेम समाहित करके एक यादगार दिनेश बुरड़ एवं शाखा प्रभारी जतन श्यामसुखा, अभातेयुप समिति सदस्य विकास चोरड़िया, प्रशिक्षक आनंद मेहता को भेंट की गई। मंच संचालन भरत बेगवानी ने किया अंत में आभार ज्ञापन तेयुप, फरीदाबाद के उपाध्यक्ष विवेक बैद ने किया।फरीदाबाद। अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, फरीदाबाद द्वारा ष्ॅीव ।उ प् ज्व प् ।उष् विषय पर व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन में आगाज हुआ। आनंद मेहता इस कार्यशाला के प्रशिक्षक थे। तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल के 31 सहभागियों ने इस कार्यशाला को जानने-समझने का प्रयास किया। जिसमें सभी ने ष्ब्वससंइवतंजपवदए बवदपिकमदबमए जतनेजए अपेनंसपेंजपवदष् जैसे बातों पर प्रैक्टिकली अध्ययन कर उसे अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा ली और अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे सभी के समक्ष रखना है। हर्ष का विषय यह भी रहा कि नव वर्ष में परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमण जी से ऊर्जा प्राप्त कर संगठन यात्रा ‘सार-संभाल’ तथा इस कार्यशाला के लिए अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा अपनी धर्मपत्नी रेखा डागा संग फरीदाबाद पधारे।
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सभी साथियों का स्वागत जैन चि पहनाकर किया गया। स्वागत भाषण में तेयुप, फरीदाबाद के अध्यक्ष राजेश जैन ने सभी का स्वागत किया व फरीदाबाद में तेयुप के निरंतर किए गए कार्यों व आगे के कार्यों की रूपरेखा अपने वक्‍तव्य में की। अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा ने सभी सहभागियों तथा युवासाथियों का अपने उद्बोधन से उत्साहवर्धन किया। इस कार्यशाला में समाज के वरिष्ठ श्रावक बहादुर सिंह दुगड़, आई0सी0 जैन, गुलाब बैद, नवीन छाजेड़, मुकेश जैन, नरेंद्र घोषल, उपासिका सुशीला दुगड़, ललिता बैद सहित अन्य श्रावक भी उपस्थित थे। जिस कार्यक्रम की शुरुआत शानदार हुई उसका समापन भी शानदार हुआ। कार्यक्रम में जुड़ी कुछ झलकियाँ एक फोटोफ्रेम समाहित करके एक यादगार दिनेश बुरड़ एवं शाखा प्रभारी जतन श्यामसुखा, अभातेयुप समिति सदस्य विकास चोरड़िया, प्रशिक्षक आनंद मेहता को भेंट की गई। मंच संचालन भरत बेगवानी ने किया अंत में आभार ज्ञापन तेयुप, फरीदाबाद के उपाध्यक्ष विवेक बैद ने किया।