रक्‍तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

रक्‍तदान शिविर का आयोजन

पर्वत पाटिया
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा मॉडर्न टाउन रीजेंसी में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र से शिविर की शुरुआत की गई। शिविर में 105 यूनिट रक्‍त एकत्रित किया गया। शिविर को सफल बनाने में मॉडर्न टाउन रीजेंसी के तेयुप कार्यकर्ता धीरज बैद, राहुल बैद, निशांत सेठिया, पवन बाफना, श्रेयांस बुच्चा, ललित छाजेड़, अरिहंत सिंघी, प्रकाश सिंघी, दिवाकर आदि कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा। मॉडर्न टाउन रीजेंसी की महिला मंडल की बहनों ने भी शिविर को सफल बनाने में अपने श्रम का नियोजन किया एवं रक्‍तदान करने में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर एमबीडीडी के राष्ट्रीय सहप्रभारी सौरभ पटावरी, सीपीएस के राष्ट्रीय सहप्रभारी कुलदीप कोठारी, सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया, मंत्री भगवती परमार, उपाध्यक्ष मदन कोठारी, तेयुप परामर्शक अनिल चौधरी, तेयुप अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। शिविर के प्रायोजक शांतिलाल, अनिल, अंकित चौधरी रहे। सरदार वल्लभभाई ब्लड बैंक ने अपनी सेवा प्रदान की। शिविर की आयोजना में पर्यवेक्षक प्रदीप पुगलिया, संयोजक, प्रशांत महनोत, पंकज बुच्चा का विशेष सहयोग रहा।