प्रभु पार्श्‍व प्रणति तपोयज्ञ में किए उपवास

संस्थाएं

प्रभु पार्श्‍व प्रणति तपोयज्ञ में किए उपवास

चलथान
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप ने जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्‍वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रभु पार्श्‍व प्रणति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेरापंथ समाज के युवा इस दिन तपस्या व पौषध से इस दिवस को मनाते हैं। परिषद अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने बताया कि प्रभु पार्श्‍व प्रणति पर तप की प्रेरणा जगाने के लिए परिषद ने घर-घर जाकर युवा साथियों को इस तप फेस्टिवल से जुड़ने का आह्वान किया। प्रभु पार्श्‍व प्रणति के माध्यम से चलथान परिषद के संपूर्ण प्रबंधक मंडल के साथ कुल 33 युवकों ने उपवास किए। परिषद मंत्री दीपक खाब्या ने बताया कि युवकों के आध्यात्मिक विकास हेतु संस्था समय-समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी।