अमृत सिंचन कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

अमृत सिंचन कार्यक्रम का आयोजन

कोयंबटूर
अभातेममं के निर्देशानुसार असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के स्वर्ण जयंती के मनोनयन के अभिवंदना के अवसर पर अमृत सिंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण नीलम बैद के द्वारा हुई। अपने स्वागत भाषण में उपाध्यक्ष मोनिका लुनिया ने कहा कि साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी अद्वितीय हैं। हमारी प्रेरणा ोत हैं। अभातेममं द्वारा निर्देशित सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय महिला मंडल ने किया। प्रतियोगिताओं में निम्न प्रथम, द्वितीय, तृतीय इस प्रकार रहे। भाषण प्रतियोगिताप्रथम-दीपिका बोथरा, द्वितीय-हेमा भंसाली एवं तृतीय-सुशीला बाफना। क्विज प्रतियोगिताप्रथम-सीमा बोकड़िया, अपराजिता नाहटा, द्वितीय-मधु चोरड़िया, ममता सेठिया एवं तृतीय-सरिता मालू, कनकप्रभा बुच्चा। कथानक द‍ृश्याकन में ख्याति सेमलानी, वंदना पारेख, रूपकला भंडारी, भावना बोथरा, प्रज्ञा बैद ने साध्वीप्रमुखाश्री जी के वैराग्य काल को प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा बैद, गुन बोहरा ने, क्विज प्रतियोगिता में शांति मरोठी, निर्मला कांकरिया और कथानक द‍ृश्याकन में ख्याति सेमलानी, वंदना पारेख ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। निर्णायक टीम पूर्व अध्यक्षा मधु बांठिया और पूर्व मंत्री मीनू बोथरा रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रज्ञा बैद ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री कनक बुच्चा ने किया। उन्होंने बताया कि साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी पर निबंध पत्रिका प्रचार-प्रसार हेतु हिंदी समाचार के लिए कनक बुच्चा, मोनिका कोटेचा, अंग्रेजी समाचार के लिए वंदना पारेख और तमिल समाचार के लिए ललिता बरलोटा का कार्य सराहनीय रहा। स्थानीय महिला मंडल व कन्या मंडल की बहनों की सहभागिता रही।