मेधावी छात्र सम्मान समारोह-2021 का आयोजन

संस्थाएं

मेधावी छात्र सम्मान समारोह-2021 का आयोजन

बैंगलोर
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी के सान्‍निध्य में वर्धमान भवन, चामराजपेट में टीपीएफ, बैंगलोर द्वारा मेधावी सम्मान समारोह-2021 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी कंचनप्रभा जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अच्छी डिग्री के साथ में अनुशासन, संयम, सौहार्द और देव-गुरु तथा धर्म में आस्था बनाकर रखें। सभी छात्र-छात्राओं को सुझाव और प्रेरणा दी।
शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी ने कहा कि छात्र-काल का जीवन निर्माण का काल है। इस छात्रकाल में प्राप्त हुए संस्कार जीवन की निधि बनते हैं। आचार्यप्रवर एवं चारित्रात्माओं के दर्शन एवं सान्‍निध्य का मूल्य बताया।
इस अवसर पर मुकेश गादिया (आईआरएस) ने विद्यार्थियों को कहा कि छात्र अपने कैरियर का एक्शन प्लान बनाएँ और पूरी तरह मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल करें, की प्रेरणा दी।
टीपीएफ के मुख्य न्यासी एमसी बलदोता ने अपने वक्‍तव्य में छात्रों को बताया कि अपने माता-पिता की सेवा करें। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष टीपीएफ फारएम संजय धारीवाल ने सभी छात्रों को मनोबल बढ़ाते हुए जैन और तेरापंथ धर्म से जुड़े रहने के फायदों से अवगत करवाया।
टीपीएफ, बैंगलोर के अध्यक्ष लक्ष्मीपत मालू एवं सचिव श्रवण सियाल के साथ अन्य सदस्यगण ने साध्वीश्री जी के सान्‍निध्य में सभी 70 छात्र-छात्राओं का पदक एवं प्रमाण-पत्र द्वारा सम्मान किया। साध्वीश्री जी के सान्‍निध्य में टीपीएफ परामर्श के स्टिकर का अनावरण किया।
मेधावी कार्यक्रम में गौरवमयी उपस्थिति गांधीनगर सभा के अध्यक्ष सुरेश दक, आरआर नगर युवक परिषद अध्यक्ष सुशील भंसाली, महिला मंडल अध्यक्ष लता बाफना ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रेरणा देने वाला वक्‍तव्य दिया। सचिव श्रवण सियाल ने अंत में सभी का आभार व्यक्‍त किया। टीपीएफ, बैंगलोर टीम के सभी सदस्यों ने अपने श्रम और प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाया।