मेधावी छात्र सम्मान समारोह

संस्थाएं

मेधावी छात्र सम्मान समारोह

हैदराबाद
साध्वी मधुस्मिता जी एवं साध्वी काव्यलता जी के सान्‍निध्य में टीपीएफ द्वारा तेरापंथ भवन डीवी कॉलोनी में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। साध्वी मधुस्मिता जी ने कहा कि मेधा का अर्थ है जो धारण करने में सक्षम होता है, उस बुद्धि का नाम मेधा है। आज टीपीएफ संगठन के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत कर समाज में उनकी एक नई पहचान बनाई है। साध्वीश्री जी ने टीपीएफ, हैदराबाद अध्यक्ष मोहित बैद एवं साध्वी काव्यलता जी के आत्मीय सहयोग की मूल कंठ से सराहना की। साध्वी काव्यलता जी ने कहा कि आज मेधावी छात्र सम्मान का विशिष्ट आयोजन उत्साह, संकल्प एवं श्रमनिष्ठा का प्रतीक है। मेधावी छात्र-छात्राओं को चार प्लेटफार्म से गुजरना होगा। वे प्लोटफार्म हैविनयशीलता, श्रमशीलता, गतिशीलता, कार्यश्रेष्ठा। अगर ये चार आदर्श तुम्हारे जीवन में आ जाएँ तो मेधावी छात्र बनने का सपना सफल बन सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत सुराणा, धीरज ललवानी एवं सुमित बैद द्वारा टीपीएफ गान के मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। टीपीएफ, हैदराबाद अध्यक्ष मोहित बैद ने सभी का स्वागत किया एवं साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री ॠषभ दुगड़ ने टीपीएफ के विविध आयामों की जानकारी दी। तेरापंथ सभा सिकंदराबाद अध्यक्ष सुरेश सुराणा ने समस्त संस्थाओं की ओर से टीम को शुभकामनाएँ दी। तत्पश्‍चात समस्त साध्वीवृंद ने मधुर स्वर में गीत का संगान किया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2021 में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान सार्टिफिकेट एवं मेडल द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत लगभग 32 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसमें आचार्य तुलसी स्वर्ण पदक, आचार्यश्री महाप्रज्ञ स्वर्ण पदक, आचार्यश्री महाश्रमण स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक, कुल 5 वर्ग थे जो प्रतिशत के आधार पर केंद्र द्वारा निर्धारित किए गए थे। मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री ॠषभ दुगड़, राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश कठोतिया, आर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट नेशनल प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन सुराणा, साउथ जोन मंत्री रक्षिता बोहरा, हैदराबाद शाखा अध्यक्ष मोहित बैद सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन सहमंत्री अणुव्रत सुराणा एवं निखिल कोटेचा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीपीएफ सदस्य सहमंत्री पुनीत दुगड़, श्‍वेता मेहता, पायल सुराणा, सुमित बैद, यश बागरेचा एवं अर्हम बेंगाणी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में स्थानीय श्रावकों की काफी अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। टीपीएफ, हैदराबाद उपाध्यक्ष धीरज ललवाणी ने आभार ज्ञापन किया।