अध्यात्म से उत्कृष्टता की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

अध्यात्म से उत्कृष्टता की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन

हैदराबाद
साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्‍निध्य में टीपीएफ द्वारा ‘अध्यात्म से उत्कृष्टता की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन हाइटेक सिटी में हुआ। साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि मेरी व्यक्‍तिगत डिक्शनरी के शब्दों में एक महत्त्वपूर्ण शब्द हैएक्सीलेंस। उत्कृष्टता सबको प्रिय होती है, पर जब व्यक्‍ति अपने जीवन में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म को जोड़ लेता है, वह सार्थक जीवन जीता है। मुख्य वक्‍ता साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि उत्कृष्टता के लिए सबके मन में एक आकर्षण होता है। अध्यात्म उस आकर्षण में नया बल भरता है। टीपीएफ के कार्यक्रम को दो आयामों में देखती हूँ। काउंसलिगं उनका सामाजिक संदर्भ है तो अध्यात्म उनकी आत्मिक पुँजी। साध्वी लावण्यप्रभा जी ने गीत का सुमधुर संगान कर पूरे वातावरण को महावीरमय बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के समुच्चारपूर्वक हुआ। टीपीएफ के सदस्य चेतना बोथरा, नेहा कुंडलिया, पायल सुराणा, हितेश बोथरा, निखिल कोटेचा ने गीत की प्रस्तुति दी। टीपीएफ, हैदराबाद के अध्यक्ष मोहित बैद ने सभी का स्वागत किया एवं साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं आगामी विहार की मंगलकामना की। टीपीएफ राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश कठोतिया, राष्ट्रीय नॉलेज बैंक चेयरमैन दीपक संचेती, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा ने टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम के प्रायोजक प्रतीक गोलछा, बालचंद लोढ़ा एवं किशन कुमार काबरा का सम्मान पुस्तक भेंट से किया गया। आगापुरा की कन्याओं ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। स्थानीय श्राविका संजु लोढ़ा ने मधुर गीत का संगान किया। आर0वी0 पंचजन्य सोसायटी के अध्यक्ष राजू ने अपनी शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संयोजन सहमंत्री चेतना बोथरा ने किया। कार्यक्रम में कई टीपीएफ सदस्य एवं स्थानीय श्रावकों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। टीपीएफ, हैदराबाद कार्यकारिणी सदस्य सुनील बैद ने आभार ज्ञापन किया।