शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह

सरदारपुरा
टीपीएफ की जोधपुर शाखा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुनि तत्त्वरुचि जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन, अमरनगर में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन बोथरा को आगामी कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करवाई। जोधपुर के पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने अध्यक्ष के साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति-पत्र व गोल्ड मेडल प्रदान कर किए गए। अध्यक्ष पवन कुमार बोथरा ने बताया कि टीपीएफ तेरापंथ समाज के सभी प्रोफेशनल डिग्री धारक व्यक्‍तियों का समुह है, जिसका उद्देश्य है कि समाज का कोई भी मेधावी छात्र किसी भी प्रकार के अभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहे। टीपीएफ अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से संपूर्ण भारत में विभिन्‍न प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता हैं इस अवसर पर जोधपुर में 53 मेधावी छात्र-छात्राओं और प्रोफेशनल को टीपीएफ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीपीएफ के सभी सदस्य मौजूद रहे और समाज के कई गणमान्य व्यक्‍तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुनिश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रोफेशनल रत्नों की माला के समान हैं, इनको टीपीएफ ने पूरे भारत में एक धागे में पिरोकर रखने का महत्त्वपूर्ण काम किया है। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री महावीर चोपड़ा और सुनील डागा ने किया। आभार ज्ञापन श्‍वेता जैन द्वारा किया गया।