आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल सेंटर का शुभारंभ

संस्थाएं

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल सेंटर का शुभारंभ

मैसूर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में मैसूर तेयुप द्वारा द्वितीय आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर व प्रथम महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का शुभारंभ मैसूर क्षेत्र की टीके लेआउट में वृहद स्तर से अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा, राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत के नेतृत्व में तथा निवर्तमान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना, राष्ट्रीय एटीडीसी प्रभारी अर्पित नाहर, पूर्व अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया एवं अभातेयुप टीम, मैसूर चामुंडेश्‍वरी क्षेत्रीय एमएलए जीटी देवगौड़ा, चामराज क्षेत्रीय एमएलए एल नागेंद्र, मैसूर मेयर सुनंदा पालनेत्रा आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में तेयुप ने द्वितीय आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर मल्टी स्पेशलिटी व आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का लोकार्पण किया। इस अवसर साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा‘संकल्प की लौ जलती रहे’। मैसूर तेयुप ने उत्साह और निष्ठा के साथ कार्यक्रम को संपादित किया। अभातेयुप के निवर्तमान और वर्तमान टीम का शुभ आगमन हुआ है। श्रम की बूँदों से इतिहास बनता है। गुरु महाश्रमण के नेतृत्व में तेरापंथ समाज आगे बढ़ रहा है। शुभ संयोग से अच्छे कार्य संपादित हों रहे हैं। युवाशक्‍ति पूर्ण निष्ठा भाव से दायित्व निर्वहन करे और संघ संपदा को बढ़ाए। जमीनी कार्यकर्ता के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा और उनके साथ उत्साही महामंत्री पवन मांडोत दोनों ही सशक्‍त व्यक्‍तित्व के धनी हैं। जरूरत है हर व्यक्‍ति उपयोगी बना रहे। उपयोगिता सफलता प्रदान करती है। कार्यक्रम में मैसूर अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी चेयरपर्सन एच0वि0 राजीव, क्षेत्रीय पार्षद गोपी व सविता सुरेश की उपस्थित रही। मैसूर तेयुप अध्यक्ष विक्रम पितलिया ने सभी का स्वागत किया। मुख्य सहयोगी प्रकाश दक ने तेयुप, मैसूर के कार्यों को सराहा और आगे भी ऐसे मानवीय सेवा के कार्य करते रहें। साध्वी राजुलप्रभा जी व गणमान्य व्यक्‍तियों ने अपने विचार व्यक्‍त किए। कार्यक्रम में अभातेयुप से तेरापंथ टाइम्स के संपादक दिनेश मरोठी, किशोर मंडल प्रभारी विशाल पितलिया, सीपीएस प्रभारी सतीश पोरवाड़, राकेश दक, विनोद मूथा, गौतम खाब्या सहित राजस्थान के सभी जैन व अन्य समाज के संस्थाओं के गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। एटीडीसी के मुख्य प्रायोजक प्रकाश दक, सह-प्रायोजक उत्तम भटेवरा व नाथूलाल मेहर परिवार व सभी सहयोगियों का सम्मान तेयुप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील देरासरिया, गौरव मेहता व उद्घाटन के संयोजक दिनेश दक ने किया। आभार एटीडीसीप्रभारी मुकेश गुगलिया ने किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तेयुप, मैसूर के फेसबुक पेज व जेटीएन के पेज पर लकी श्रीमाल व संगठन मंत्री विनोद मुणोत ने किया।