मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह

सरदारपुरा
तेरापंथी सभा द्वारा मुनि तत्त्वरुचि जी आदि का मंगलभावना समारोह मनाया गया। भगवान महावीर की स्तुति से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सभाध्यक्ष माणकचंद तातेड़, तेयुप अध्यक्ष महावीर चौधरी, वरिष्ठ श्रावक धनपत मेहता, तेममं मंत्री चंदा जीरावला आदि सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मुनिद्वय के प्रति मंगलभावना व्यक्‍त की। तेयुप भजन मंडली व तेममं ने सुमधुर गीत द्वारा मंगलभावना व्यक्‍त की। मुनि संभव कुमार जी ने साधु के कर्तव्य को बताते हुए जैन चतुर्मास और विहार की महत्ता को बताया। मुनि तत्त्वरुचि जी ने कहा कि जैन मुनि किसी एक स्थान विशेष से बंधे नहीं रहते, निर्मोही साधु चातुर्मास संपन्‍न होते ही गुरु आज्ञा से विभिन्‍न क्षेत्रों में विहार हेतु प्रस्थान कर देते हैं। जोधपुर का यह चातुर्मासिक प्रवास मंगलकारी रहा। गुरु के आदेशानुसार हमें लाडनूं की ओर विहार करना है। जोधपुर समाज आध्यात्मिक विकास करता रहे, यही मंगलकामना। मंच संचालन सभा मंत्री महावीर चौपड़ा ने किया।