जीवन-विज्ञान, नशामुक्‍ति व पर्यावरण पर प्रतियोगिताए

संस्थाएं

जीवन-विज्ञान, नशामुक्‍ति व पर्यावरण पर प्रतियोगिताए

हैदराबाद
अणुव्रत समिति, हैदराबाद द्वारा विगत दिनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालोतरा में साध्वी काव्यलता जी के सान्‍निध्य में व समिति की जीवन-विज्ञान संयोजिका रीटा सुराणा एवं महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गिड़िया द्वारा विद्यार्थियों को जीवन-विज्ञान के प्रत्यक्ष प्रयोगों के साथ विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रकाश एच0 भंडारी ने अपने वक्‍तव्य में पदाधिकारियों व विद्यालय से पधारे प्रधानाचार्य शिव कुमार, संजीव राव व विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गवर्नमेंट हाई स्कूल, बालोतरा के विजेता विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता के लिए समिति के उपाध्यक्ष अनिल कातरेला के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत हिंसा, नशामुक्‍ति व पर्यावरण सुरक्षा को व्यापक प्रचारित-प्रसारित करने के लिए विभिन्‍न आयु वर्गों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 61 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में संयोजक रीटा सुराणा, अनिता गीडिया, नीरज सुराणा, विजय आंचलिया व अनिल कातरेला का विशेष सहयोग रहा। तीनों प्रतियोगिताओं में दो-दो आयु वर्गों का निर्धारण कर सभी विजेता प्रतियोगियों को नीरज जयसिंह सुराणा, हैदराबाद के सौजन्य से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी संभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप मे नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता के पुरस्कृत विजेता प्रतियोगियों के चयन के लिए प्रख्यात चित्रकार पी0 श्रीनिवास की सेवाएँ ली गई।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रकाश एच0 भंडारी ने शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी, साध्वी निर्वाणश्री जी, साध्वी मधुस्मिता जी, साध्वी काव्यलता जी के प्रति कृतज्ञता के भाव प्रदर्शित करते हुए सभी संयोजकगण पुरस्कार सौजन्य प्रदाता व सभी सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया।