युवा शक्‍ति के आदर्श हैं आचार्यश्री महाश्रमण जी

संस्थाएं

युवा शक्‍ति के आदर्श हैं आचार्यश्री महाश्रमण जी

गंगाशहर

अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप की ओर से आचार्यश्री महाश्रमण जी के 48वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मांगीलाल बोथरा ने बताया कि तेयुप द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव एवं दीक्षा दिवस उत्साह एवं आध्यात्मिकतापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के सहप्रभारी अशोक महनोत ने बताया कि तेयुप के 48 युवा साथियों ने इस अवसर पर 48 त्याग और संकल्प के प्रत्याख्यान किए। इसमें एक त्याग से लेकर 48 त्याग तक के संकल्प निर्धारित किए हुए थे।
तेयुप के अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने बताया कि युवा दिवस के उपलक्ष्य पर सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं के साथ अनेक परिवारजनों ने अपने आराध्य को तप, त्याग और संकल्प की श्रद्धाभिव्यक्‍ति दी।
सहमंत्री भरत गोलछा ने बताया कि आचार्यश्री की इंगितानुसार चलने वाली युवा शक्‍ति संपूर्ण देश में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में समाज एवं संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपना योगदान दे रही है।