उमंग के साथ भरें जीवन में नवरंग

संस्थाएं

उमंग के साथ भरें जीवन में नवरंग

चेन्‍नई
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में साध्वी अणिमाश्री जी के सान्‍निध्य में चेन्‍नई में दो दिवसीय दक्षिणांचल विराट युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जैन ध्वजारोहण किया। साध्वीश्री जी के मंगल मंत्रोच्चार एवं अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा की उद्घोषणा के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई। तेयुप, विजयनगर ने मंगल संगान, कन्या मंडल ने स्वागत गीत, तेयुप चेन्‍नई ने उमंग गीत की प्रस्तुति दी। युवाओं को संबोधित करते हुए साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि हमारे मन में गणभक्‍ति और गुरुभक्‍ति का दरिया लहराता रहे। हमारी श्रद्धा-भक्‍ति, हमारी वाणी-व्यवहार में मुखरित होनी चाहिए। हमारी आस्था चट्टान से भी मजबूत होनी चाहिए। हमें होश और जोश के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जोश तो जन्म से ही रहता है, होश को साथ में जोड़ दिया जाने वाला कार्य सफल निष्पत्ति को प्राप्त करता है। साध्वीश्री जी ने आह्वान किया कि युवा शक्‍ति गुरु के आदेश, निर्देश पर समर्पित रहे। शक्‍ति का संवर्धन करती रहे। उमंग के साथ जीवन में नव रंग भरें। युवा को नहीं रोक पाती आपदा-विपदा
अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा ने युवाओं में जोश का शंखनाद करते हुए कहा कि युवा जब किसी कार्य को अपने कंधों पर ले लेता है, कार्य करने का निर्णय ले लेता है, उस ओर गतिशील हो जाता है। तब वह, तब तक चैन से नहीं बैठता, जब तक वह उसे निष्पत्ति तक नहीं पहुँचा पाता। आँधी, तूफान, साइक्लोन या अन्य कोई आपदाएँ उसे रोक नहीं पाती।
अभातेयुप के राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में सीमा के कारण कम संख्या में युवा पहुँच पाते हैं। उसी के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है, जिससे युवा नजदीक से संघ, संगठन की गतिविधियों को जान उसमें सहभागी बन सकते हैं। रात्रिकालीन सत्र में तेयुप की अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वकील की भूमिका हिमांशु डूंगरवाल ने निभाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री से विभिन्‍न प्रकार के प्रश्‍न किए जिनका संतोषजनक जवाब दिया गया।
संचालन करते हुए साध्वी डॉ0 सुधाप्रभा जी एवं साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने कहा कि युवाओं में युग धाराओं को मोड़ने की शक्‍ति होती है।
अभातेयुप पूर्वाध्यक्ष पन्‍नालाल टाटिया, अभातेयुप पूर्वाध्यक्ष गौतमचंद डागा, उपाध्यक्ष जयेश मेहता, सहमंत्री अनंत बागरेचा, भूपेश कोठारी ने सारगर्भित विचार व्यक्‍त किए। हिमानी ने अपनी ओजस्वी शैली में हैप्पीनेस के सूत्रों का प्रतिपादन किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन साध्वीश्री जी ने युवाओं के साथ जनसभा को शक्‍ति-संवर्धन, शक्‍ति रक्षक से संपन्‍न बनने के लिए मंत्रोच्चार का अनुष्ठान करवाया। अभातेयुप प्रबंध मंडल ने युवाद‍ृष्टि के नवीन अंक को साध्वीश्री जी को निवेदित किया। अंतिम सत्र में युवा साथियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। मुख्य वक्‍ता डॉ0 महावीर गोलेच्छा बालोतरा ने युवा शक्‍ति, करें क्रांति पर अनेकों सूत्र युवा साथियों को दिए। विविध उदाहरणों, घटनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने के मार्ग सुझाए। संघ, संगठन और संघपति के प्रति समर्पित भाव, श्रद्धा के साथ सलक्ष्य संलग्न बनने का आह्वान किया। सम्मेलन संयोजक विकास कोठारी ने संयोजकीय वक्‍तव्य, अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने स्वागत स्वर, अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डागा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा ने अभिनंदन स्वर प्रस्तुत किए। तेयुप किशोर मंडल ने रोचकपूर्ण अंदाज में अभातेयुप की अब तक की यात्रा को सुंदर चित्रण के साथ प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल, अभातेयुप जेटीएन के साथ गणमान्य व्यक्‍तियों ने भाग लिया। अधिवेशन में अधिवेशन प्रायोजक एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर के अर्थ विसर्जन कर्ताओं को तेयुप द्वारा सम्मानित किया गया। तेरापंथ सभा मंत्री गजेंद्र खांटेड़, चेन्‍नई तेयुप अध्यक्ष मुकेश नवलखा, मैसूर तेयुप अध्यक्ष विक्रम जैन इत्यादि ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्‍त किए। तेयुप, मैसूर, तिरुपुर ने अलग-अलग सत्रों में मंगल संगान किया। तेयुप मंत्री संतोष सेठिया ने मंच संचालन एवं आभार ज्ञापन किया। समागत तेयुप साथियों, परिषदों, विशिष्ट अतिथियों को तेयुप, चेन्‍नई की ओर से सम्मानित किया गया। संघगान, पुनर्मिलन के संकल्प और मंगलपाठ के साथ सम्मेलन परिसंपन्‍न हुआ। मानव सेवा को समर्पित उपक्रम के अंतर्गत नवीन आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व में ट्रिप्लीकेन में संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डेंटल केयर और आचार्य महाश्रमण क्लीनिक का भी परिवर्तित भवन में शुभारंभ हुआ। अभातेयुप संस्कारक स्वरूपचंद दांती, मांगीलाल पितलिया, पुखराज पारख ने संपूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ विधिसम्मत संपादित किया।