व्यक्‍तित्व का विकास कार्यशाला

संस्थाएं

व्यक्‍तित्व का विकास कार्यशाला

जसोल
तेयुप के तत्त्वावधान में मुनि धर्मेश कुमार जी के सान्‍निध्य में व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ तेममं की बहनों द्वारा गीतिका से मंगलाचरण किया। तेयुप मंत्री दिनेश वडेरा ने सेमिनार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में तेयुप, महिला मंडल एवं कन्या मंडल सहित 58 संभागियों ने भाग लिया और 33 संभागियों ने परीक्षा देकर अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यशाला में मुनिश्री द्वारा यौगिक क्रियाएँ, प्राणायाम, प्रेक्षाध्यान, भावनात्मक व मानसिक शक्‍ति के विकास के प्रयोग करवाए गए। तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मांडोत ने बताया कि कार्यशाला के दौरान जिन 8 विषयों का प्रतिवादन किया गया, जिसमें लक्ष्य प्राप्ति, समय प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, उच्च मानसिक शक्‍तियों का विकास, एकाग्रता एवं कार्यदक्षता का विकास, स्मृति विकास व भावनात्मक विकास सहित शामिल है। मुनि धर्मेश कुमार जी ने कहा कि इस कार्यशाला को प्रारंभ समझे व अपने आप पर एक्सपीरियंस करें तथा जीवन को प्रयोगशाला बनाएँ। इस कार्यशाला में पवन छाजेड़, रक्षा सालेचा, अंजु वड़ेरा, नीतू सालेचा व मनीषा कोठारी ने बाजी मारी मतलब ये संभागी टॉपर रहे। कार्यशाला में मूल्यांकन व व्यवस्था में संपतराज चौपड़ा, डूंगरचंद सालेचा, सुरेंद्र बी0 सालेचा, भंवरलाल भंसाली, शंकरलाल ढेलड़िया, रमेश वोहरा, पीयूष सालेचा व तरुण भंसाली सहयोगी रहे।