मेधावी छात्र सम्मान समारोह

संस्थाएं

मेधावी छात्र सम्मान समारोह

बालोतरा
साध्वी मंजुयशा जी के सान्‍निध्य में न्यू तेरापंथ भवन में टीपीएफ द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टीपीएफ सदस्य डॉ0 कपिल जैन ने बताया कि टीपीएफ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दसवीं एवं बारहवीं में जिन बच्चों ने 85 प्रतिशत या उनसे अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही जिन बच्चों ने 100 अंक हांसिल किए उन्हें एक स्वर्ण पदक अलग से दिया गया। टीपीएफ उपाध्यक्ष एडवोकेट आनंद मेहता ने पधारे हुए सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया। टीपीएफ कोषाध्यक्ष भारती ओस्तवाल ने बताया कि इस वर्ष 44 आवेदन आए हैं, जिसमें 14 बच्चों को गोल्ड, 21 को सिल्वर और 9 बच्चों को ब्रोंज मैडल से नवाजा गया। पूर्व टीपीएफ अध्यक्ष विजय वडेरा ने टीपीएफ के शिक्षा कार्यों का उल्लेख करते हुए समाज के बच्चों को काउंसलिगं करने के प्रयास पर प्रकाश डाला। सभापति सुमित्रा देवी जैन एवं समाजसेवी ओम बांठिया ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। साध्वी मंजुयशा जी ने अपने उद्बोधन में टीपीएफ की अहम भूमिका बताते हुए समाज में भविष्य में भी इसी तरह शिक्षा सेवाएँ दी जाएँ, प्रेरित किया। विद्यार्थियों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने से उनका मनोबल बढ़ता है। कार्यशाला का संचालन और आभार ज्ञापन टीपीएफ सदस्य विशाल पटवारी एवं डॉ0 रमेश भंसाली ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।