ज्ञानशाला कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला कार्यक्रम

जलगाँव
तेरापंथी सभा के अंतर्गत ज्ञानशाला में रंगोली प्रतियोगिता, दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता, ड्राइंग व कलरिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें कुल 38 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र चोरड़िया, मंत्री मनोज पुगलिया, ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चोरड़िया, सभा के पूर्व अध्यक्ष रतनलाल छाजेड़, वरिष्ठ श्रावक माणकचंद चोरड़िया व जज के रूप में स्वर्णा गांधी उपस्थित रहे। मुख्य प्रशिक्षिका विनीता समदरिया ने स्वागत किया। जिन ज्ञानार्थी बच्चों ने संकल्प पत्र भरे उनको प्राइज के द्वारा सम्मानित किया गया। जैन विद्या भाग-1 की ऑनलाइन परीक्षा में दिशा राजेश चोरड़िया ने ऑल इंडिया रेंक तृतीय स्थान हासिल किया जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कंपिटीशन के विजेताओं को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन ज्ञानशाला प्रशिक्षिका दक्षता सांखला ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिका रौनक चोरड़िया ने किया। ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चोरड़िया, सह-संयोजिका मोनिका छाजेड़, टीचर्स मैनादेवी छाजेड़, सुषमा चोरड़िया के प्रयास ने कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।