बाल संस्कार निर्माण शिविर

संस्थाएं

बाल संस्कार निर्माण शिविर

मैसूर
तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्‍निध्य में मैसूर क्षेत्रीय एक दिवसीय ‘बाल संस्कार निर्माण शिविर’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि ज्ञानशाला के द्वारा बच्चों में सद्-संस्कार जागृत किए जाते हैं। प्रशिक्षिकाएँ और अभिभावकों का परम सहयोग भावी कर्णधारों का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानशाला आचार्य तुलसी की महत्त्वपूर्ण देन है। कार्यक्रम का मंगलाचरण क्षेत्रीय ज्ञानार्थियों ने किया। सभी पदाधिकारीगण, अतिथिगण, ज्ञानशाला परिवार की एक छोटी-सी रैली भी रही। महासभा सहमंत्री प्रकाश लोढ़ा ने शिविर उद्घाटन घोषणा की एवं श्रावक निष्ठापत्र का वाचन किया। ज्ञानशाला, मैसूर संयोजिका अनिता कटारिया ने स्वागत भाषण दिया। मैसूर ज्ञानार्थियों ने परिषद का स्वागत किया। ैचमबपंस उपदक तमंकपदह ेीवू द्वारा मुदित बरलोटा और दीया बरलोटा ने कार्यक्रम को रोचक बना दिया। बच्चों ने ल्वहं कमदव द्वारा कलाकृति दिखाई, ज्ञानशाला, मैसूर के इतिहास पर डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई। साध्वीवृंद ने गीतिका गाई। साध्वी शौर्यप्रभा जी ने अपने विचार व्यक्‍त किए। सभी प्रशिक्षिकाओं ने भी गीतिका गाई। क्षेत्रीय ज्ञानशाला परिवार द्वारा ज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा 11 सांस्कृतिक, मोहक एवं ऐतिहासिक प्रस्तुतियाँ दी गई। सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सभाध्यक्ष शांतिलाल कटारिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष शांतिलाल नौलखा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा मंजु दक, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पितलिया ने विचार व्यक्‍त किए। इस शिविर में मैसूर, मंड्या, श्रीरंगपट्टणा, नंजनगुड, पांडवपुरा, हुंसूर, एचडी कोटे की ज्ञानशाला से 50 प्रशिक्षिकाएँ एवं 175 बच्चे उपस्थित रहे। शिविर में ज्ञानशाला प्रभारी महावीर देरासरिया, नेमीचंद बडोला, अमरचंद दक, व्यवस्थापक नवीन देरासरिया, संदीप सामरा, क्षेत्रीय संयोजिका रेखा पितलिया भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने किया। आभार ज्ञापन मुख्य प्रशिक्षिका खुशी गुगलिया ने किया।